आम आदमी पार्टी का युवा जोड़ो अभियान

नागपुर – आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार जोरदार जीत की शुरुआत करने के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात पंजाब उत्तराखंड गोवा सभी राज्यों में विधानसभा के उम्मीदवार खड़े कर रही है. और सर्वे के अनुसार कई राज्यों में अरविंद केजरीवाल की सरकार बन सकती है I महाराष्ट्र में भी महानगरपालिका के चुनाव सामने है इस बात को देखते हुए विदर्भ के संगठन मंत्री आकाश जी सपेलकर पूरे विदर्भ में 10000 युवाओं को जोड़ युवा जोड़ो अभियान चला रहे हैं आकाश जी से बातचीत पर अपने अभियान के बारे में बताया कि राजनीति में युवाओं का बहुत बड़ा स्थान है कहां भारत आज युवाओं का देश है जी राजनीति में युवाओं की सक्रियता महत्वपूर्ण है शिक्षित और जिम्मेदार युवा सचमुच में राजनीति की परिभाषा बदल सकता है I हम देखते हैं राजनीति एक कीचड का दलदल लोग कहते हैं यदि शिक्षित जागरूक युवा राजनीति में आएगा, तो राजनीति की परिभाषा बदलेंगे इस बात को आगे बढ़ाते हुए आकाश सपेलकर नागपुर के सभी विभिन्न क्षेत्रों में व विदर्भ के सभी जिलों में युवा जोड़ो अभियान लगाकर युवाओं को राजनीति की ओर अग्रसर कर रहे हैं I हाल ही में नागपुर अंजुमन कॉलेज सदर परिसर में आम आदमी पार्टी का युवा जोड़ो अभियान लगाया गया लोग दिल्ली में हुए विकास की तरह नागपुर में भी परिवर्तन चाहते हैं लोग चाहते हैं वाले समय में अरविंद जी केजरीवाल देश का प्रधानमंत्री बने सदर परिसर में युवा जोड़ो अभियान को प्रतिसाद मिला युवाओं ने रूप से  पार्टी में काम करने की इच्छा जताई युवा जोड़ो अभियान विदर्भ की हर तहसील हर जिले लगाया जायेगा I इस अभियान को सफल बनाने के लिए निलेश जी गोयल, नागपुर संगठन मंत्री  छत्रपति शर्मा जी. रविंद्र की गिदोड़े. अमित जी मोने. इमरान कुरेशी दिलीप जी ताले. विशाल जी पारधी. वैभव जी खंडेलवाल. अनुज समुद्रे
 सुमित धात  इनका प्रमुख सहयोग रहा

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

शासनाच्या द्विवर्षपूर्तीनिमित्त प्रसारण होणार

Sun Dec 26 , 2021
‘दिलखुलास’ कार्यक्रमात पर्यटन आणि पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे यांची मुलाखत मुंबई, दि. २६ : माहिती व जनसंपर्क महासंचालनालय निर्मित ‘दिलखुलास’ या कार्यक्रमात शासनाच्या द्विवर्षपूर्तीनिमित्त पर्यावरण व वातावरणीय बदल, राजशिष्टाचार व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे यांची विशेष मुलाखत प्रसारित होणार आहे. ही मुलाखत राज्यातील आकाशवाणीच्या सर्व केंद्रांवरून व ‘न्यूज ऑन एआयआर’ या ॲपवर मंगळवार दि. २८, बुधवार दि. २९ आणि गुरुवार दि. ३० डिसेंबर २०२१ रोजी सकाळी ७.२५ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com