काटोल विधान सभा चुनाव क्षेत्र में मतादाता सूची के विशेष पुनर्निरिक्षण कार्यक्रम का प्रारंम्भ

– अवधी 1 जून से 16 अगस्त 2023

काटोल :-48-काटोल विधान सभा क्षेत्र के चुनाव मतदाता सुची ‌निर्णय अधिकारी एवं उपविभागीय अधिकारी राजू राणावीर ने काटोल विधान सभा क्षेत्र के समस्त नागरीकों को आवाहन किया है कि 1 जून से 16 अगस्त 2023 तक मतादाता सुची के विशेष पुनर्निरिक्षण की घोषाणा की गई है। जिन नागरीकों ने अपनी18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, उन्हें मातादान करने के लिए पंजीकरण करना चाहिए। साथ ही चुनाव विभाग ने अपील की है कि वोटर लिस्ट के साथ आधार कार्ड भी जोड़ा जाए यह आवाहन भी निर्वाचन अधिकारी व्दारा किया गया है.।

चुनाव आयोग द्वारा ‌ ने घर बैठे ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इसके प्रयोग के लिए NVSP.IN यह वेबसाईट (एनवीएसपी.इन) उपलब्ध कराई गई है। मातादाता हेल्पलैन अॅप्लिकेशन भी उपलब्ध है। साथ ही हर गाँव में बी एलओ को मिलकर ऑफलाईन पद्धतीसे भी वोटर रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है।

इस अवसर पर वोटर आई कार्ड में सुधार, नया वोटर कार्ड रजिस्ट्रेशन, वोटर आय डी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने, वोटर लिस्ट में नाम काम करने जैसे तमाम काम की जा सकते हैं। यह जानकारी काटोल तहसीलदार तथा निर्वाचन मातादाता निर्वाचन अधिकारी राजू राणावीर ने बताया की अपने क्षेत्र के शिक्षण संस्थान, औद्योगिक समूह द्वारा से अपील की है कि वे अधिक से अधिक मातादतों का पंजीकरन करवाने का सहयोग करें।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

हत्येचे आरोपीना नागपुरात अटक, आरपीएफने आवळल्या मुसक्या

Tue Jun 6 , 2023
-आरपीएफ गुन्हे शाखेच्या पथकाने सिनेस्टाईल ठेवली पाळत नागपूर :- पैशासाठी एका व्यक्तीची हत्या केली. धारदार शस्त्राने मृतदेहाचे तुकडे केले. पोत्यात भरले आणि नदीत फेकले. मृतदेहाची विल्हेवाट लावल्यानंतर आरोपी पळाले. दोघेही नागपूर रेल्वे स्थानकावर भटकत असताना आरपीएफ आणि गुन्हे शाखेच्या पथकाने घेराव करून दोघांच्याही मुसक्या आवळल्या. रजनीश पांडे (30), रा. दुर्ग, अनुज तिवारी (19), रा. रिवा अशी आरोपींची नावे आहेत. आरपीएफ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!