नागपुर :- वेद फाऊंडेशन नागपुर द्वारा आयोजित भव्य तान्हा पोला महोत्सव कार्यक्रम में नागपुर शहर पोलिस कमिश्नर अमितेश कुमार (IPS) प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे एवं कार्यक्रम मे विशेष अतिथि अरजित चांडक DCP, अनिल भारद्वाज संघ चालक सदर भाग,अतुल पिंगले सहसंघ चालक सदर भाग,वेद फाउंडेशन के अध्यक्ष खेमराज दमाहे,डॉ.मिलिंद माने माजी आमदार,डॉ.कांताप्रसाद रांहागडाले ओम नगर संघ चालक प्रमुखता से उपस्थित है.कार्यक्रम को मार्गदर्शन करते हुए अमितेश कुमार ने बच्चों और युवाओं को अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़े रहे व पुलिस और जनता में विश्वास एवं मित्रता बनी रहे, इस अवसर पर हरीश मुरकुटे, आडवाणी,मुन्ना बिंकर,जितेंद्र पटले, पं.कन्हैया शास्त्री, दिपक बिसेन,गेंदालाल राणा,कैलाश रागहाडाले,गुरुप्रकाश भगत,संदीप कटरे,बबलू तायड़े,मयूर गणवीर,गणेश सरनागत, मदन दमाहे,पारस रागहाडाले,पंकज राणा उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में बच्चों युवाओं और महिलाओ ने भाग लिया
“तान्हा पोला महोत्सव का रंगारंग समापन”
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com