कोयला मंत्रालय के सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन ने कोयला क्षेत्र को बढ़ाने के लिए पर्यावरण और वन से जुडे मुद्दों की समीक्षा

नई दिल्ली – कोयला मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्‍तीय वर्ष के अंत तक कोयला उत्‍पादन 85 मिलियन टन तक पहुंच सकता है।

इस वर्ष नवम्‍बर माह तक लगभग 5 करोड़ टन कोयले का उत्‍पादन हुआ है जो पिछले वित्‍तीय वर्ष के दौरान उत्‍पादित 62 मिलियन टन कोयले से अधिक है। इसकी घरेलू मांग को देखते हुए कोयला मंत्रालय के सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन ने कोयला क्षेत्र को बढ़ाने के लिए पर्यावरण और वन से जुडे मुद्दों की समीक्षा की।

मंत्रालय ने कहा कि अगले वित्‍तीय वर्ष – 2022-23 के दौरान इन खदानों से एक सौ 20 मिलियन टन कोयला निकाले जाने की उम्‍मीद है। यह उपलब्धि घरेलू कोयला उत्‍पादन में आत्‍मनिर्भर भारत के लक्ष्‍य को पूरा करने में महत्‍वपूर्ण है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

गडचिरोलीचा विकास हेच माझे प्राधान्य - पालकमंत्री, एकनाथ शिंदे

Sun Dec 5 , 2021
स्वातंत्र्याच्या 75 वर्षपूर्तीनिमित्त आयोजित कार्यक्रमात लखमापूर बोरी येथे प्राथमिक आरोग्य केंद्राच्या इमारतीचे लोकार्प कृषी विभागांतर्गत विविध यांत्रिकीकरणाचे साहित्य, निधीचे वाटप कोविड काळात चांगले कार्य केलेल्या गावस्तरावरील कर्मचाऱ्यांचाही सन्मान गडचिरोली, (जिमाका)  : जिल्हा प्रशासनाकडून स्वातंत्र्याच्या 75 वर्षपूर्तीनिमित्त विविध कार्यक्रमांचे आयोजन चामोर्शी तालुक्यातील लखमापुर बोरी येथे करण्यात आले होते. यावेळी पालकमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी तेथील नवनिर्मित प्राथमिक आरोग्य केंद्राच्या इमारतीचे फीत कापून […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com