– वेकोलि परिवार की ओर से दी शुभकामनाएं
नागपुर :- जी. किशन रेड्डी के केंद्रीय कोयला मंत्री, भारत सरकार एवं माननीय सतीश चन्द्र दुबे, राज्यमंत्री, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर वेकोलि के सीएमडी जे. पी. द्विवेदी ने उनसे सौजन्य भेंट कर वेकोलि परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी।
इस भेंट के दौरान सीएमडी जे. पी. द्विवेदी ने देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में वेकोलि द्वारा किए जा रहे योगदान एवं सीएसआर के जरिए कोयलांचल के विकास के प्रयासों आदि के बारे में मंत्री को अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि वेकोलि का गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में देश के कुल कोयला उत्पादन में 69.11 मिलियन टन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में कोयला उत्पादन तथा प्रेषण का लक्ष्य 69 मिलियन टन निर्धारित किया गया है।