नागपूर :- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को परवाना भवन, किंग्सवे परिसर, नागपुर में किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर के क्षेत्र प्रमुख एम वी एन रवि शंकर, उप क्षेत्र प्रमुख राजेश यादव एवं एस शिवकुमारन, नराकास (बैंक) सदस्य सचिव राजीव कुमार सहित स्थानीय शाखों एवं बाहरी शाखाओ के स्टाफ सदस्यों एवं उनके परिवार के लोग उपस्थित रहे।
पखवाड़ा समापन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में सुश्री कुमुद ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में स्टाफ सदस्यों ने चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में जीतने वाले स्टाफ सदस्यों के साथ स्थानीय शाखों ने भी बेहतरीन कार्य निष्पादन के लिए राजभाषा शिल्ड प्रदान की गई। प्रतियोगिताओं में जीतने वाले स्टाफ सदस्यों के साथ क्षेत्र की चार शाखाओं को बेहतरीन कार्य निष्पादन के लिए राजभाषा शील्ड प्रदान किया गया । कुल 10 स्टाफ सदस्यों को वर्ष के दौरान अच्छे कार्य करने के लिए नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। आयोजित कुल 6 प्रतियोगिताओं में कई विजेताओं को शील्ड, पुरस्कार एवं गिफ्ट से पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्र प्रमुख एम वी एन रवि शंकर ने सभी स्टाफ सदस्यों को राजभाषा हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर को नराकास (बैंक) एवं केंद्रीय कार्यालय मुंबई से तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होंने राजभाषा विभाग में होने वाली गतिविधियों की सराहना की।
इस अवसर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य एवं उनके परिवार जनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत किया गया।