• तड़के ४ बजे से सेवा होगी प्रारंभ
नागपुर :- छठ पूजा के प्रतियों के लिए महामेट्रो की ओर से ३१ अक्टूबर को एक्वा लाइन पर तड़के ४ बजे से विशेष मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध करने की घोषणा की गई है । विशेष मेट्रो सेवा सीताबर्डी इंटरचेंज और लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन से सुबह ४ बजे से १५ – १५ मिनट के अंतराल में उपलब्ध रहेंगी । व्रतियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों पर यात्रा और वापसी यात्रा टिकट खरीदी की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी उल्लेखनीय है , कि छठ पर्व के दौरान अंबाझिरी तालाब पर व्रतियों का मेला लगा रहता है । अंबाझिरी तालाब के समीप ही धरमपेठ कॉलेज मेट्रो स्टेशन उपलब्ध है ।
उत्तर भारतीय सभा की ओर से छठ पर्व के दौरान ३१ अक्टूबर को मेट्रो रेल सेवा सुबह ४ बजे अंबाझिरी मार्ग पर उपलब्ध करने का अनुरोध महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डा. बृजेश दीक्षित से किया गया था । डा. दीक्षित ने छठ पूजा के व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध करने की घोषणा की । मेट्रो में सफर के दौरान दीपक , अगरबत्ती जलाने की पाबंदी है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल सेवा में इजाफा किया जाएगा ।
नागरिकों को आरामदेह और सुरक्षित यात्रा सेवा उपलब्ध करने के लिए महामेट्रो कटिबद्ध है । दशहरा व धम्मचक्र प्रवर्तन दिन समारोह के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मेट्रो सेवा रात ११ बजे तक बढ़ाई गई थी । इसी तरह क्रिकेट मैच के दौरान रात ३ बजे तक मेट्रो सेवा खापरी मेट्रो स्टेशन तक बहाल की गई थी । छठ पूजा के दौरान अंबाझिरी तालाब पर हजारों की संख्या में व्रती पूजा करने परिजनों के साथ पहुंचते है । ३१ अक्टूबर को तड़के ४ बजे से मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध होने से अंबाझिरी तालाब तक पहुंचने और वापसी के दौरान व्रतियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी ।