नागपुर :- बाहुबलीनगर स्थित श्री चंद्रप्रभू दिगंबर जैन मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन मंदिर जीर्णोद्वार भूमिपूजन समारोह आचार्यश्री सुवीरसागर गुरुदेव ससंघ के मंगल सानिध्य मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात जिनेन्द्र भगवान के अभिषेक व शांति धारा के साथ हुई। शांतिधारा का सौभाग्य राजेश बोबडे परिवार को प्राप्त हुआ तत्पश्चात शांतिविधान पूजन सौधर्म इंद्र एवं मुख्य पात्रौ के साथ 63 जोड़े इंद्र-इंद्राणी द्वारा संपन्न हुआ । दीप प्रज्वलन व आचार्यश्री सन्मति सागर गुरुदेव के चित्र का अनावरण मुख्य अतिथी नागपूर पूर्व के विधायक कृष्णा खोपङे, पूर्व नगरसेविका नीता ठाकरे, पूर्व उपमहापौर मनीषा कोठे, पूर्व नागपुर भाजपा उपाध्यक्ष बाला विटाळकर, प्रभाग अध्यक्ष प्रीतम देशमुख, अखिल दिगम्बर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री नितीन नखाते, जितेंद्र ढालावत , सतीश जैन पेंढारी, दिलीप शिवणकर, महेंद्र सिंघवी,दिलीप राखे, बाहुबली नगर समाज अध्यक्ष राजेंद्र बंड, सचिव सुरेश वरुडकर एवं सकल जैन समाज के सदस्यों के द्वारा संपन्न हुआ। गुरुदेव के चरण प्रक्षालन का सौभाग्य राजकुमार सिंघरु परिवार, मंदिरजी का जीर्णोद्वार भूमिपूजन डॉ.विक्रांत विजय सावरकर परिवार के हस्ते संपन्न हुआ एवम शिलान्यास का सौभाग्य प्रा.उमेशचंद्र सरोदय परिवार को प्राप्त हुआ। अपने उद्बोधन में गुरुदेव ने कहा कि बाहुबली नगर जैन समाज सरल स्वभावी और उनकी भक्ति सच में प्रशंसनीय है इस कार्यक्रम में जो जिनेंद्र देव भगवान की आराधना की है और अपनी भक्ति से जो पुण्य अर्जित किया है एक संकल्प लेकर जो वे चले हैं वह अवश्य पूर्ण होगा यहां एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा बाद में प्रतिष्ठा भी होगी युवा शक्ति के भक्ति से गुरुदेव काफी प्रसन्न हुए और बाहुबली नगर मंडल एवं संपूर्ण समाज को सफल आयोजन के लिए मंगल आशीर्वाद दिया ।
सभी विधी-विधान प्रतिष्ठाचार्य पंडित संदीप शास्त्री द्वारा संपन्न कराई गई। मंच संचालन नितीन नखाते द्वारा किया गया ।
संगीत संयोजन ऋषभ गडेकर टीम द्वारा किया गया । संपूर्ण बाहुबली नगर जैन मंडल समिती , महिला मंडल, युवा शाखा सदस्यों ने भक्ती भाव एवं जोश के साथ कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान कर पुण्य-लाभ प्राप्त किया । बाहुबली नगर जैन मंडळ सचिव सुरेश वरुडकर द्वारा सभी सहयोगी संस्थाओ का आभार प्रकट किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम सकल दिगंबर जैन समाज नागपूर एवम सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से पूर्ण हुआ । कार्यक्रम में सभी मंदिर कमेटी और संस्थाओं के पदाधिकारी एवं बाहुबली नगर निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे |