नागपुर – सेट्रल इडिंया गृप ऑफ इन्स्टीटयुशन लोणारा मे सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पुर्व कॅबिनेट मंत्री डॉ. अनिस अहमद तथा काप्रोरेटर मोमीनपुरा आयशा अन्सारी , तुषार मेश्राम, निर्देशक डीडीयूजीकेवाई तथा डॉ. एस.एम. राजन निर्देशक लॉ कॉलेज, श्री मदन कड़वे प्रिंसिपल सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, श्रीमती स्वाति बोधनकर, प्रिंसिपल सेंट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी, श्री सागर ठाकरे , प्रिंसिपल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसीए डॉ. स्वाति राउत , प्रिंसिपल सेंट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ एजुकेशन, डॉ. सीमा चिखले प्रिंसिपल सेंट्रल इंडिया वुमेंस कॉलेज ऑफ़ एज्युकेशन, डॉ.यास्मीन सिद्दीकी , प्रिंसिपल सेंट्रल इंडिया अध्यापक महाविद्यालय और श्रीमती बीना जॉय, प्रिंसिपल सेंट्रल इंडिया नर्सिंग कॉलेज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम की शुरुवात सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा को माल्यार्पणकर श्रध्दालजी देकर की गयी । पुरा देश हरसाल 3 जनवरी को उन्हे याद करता है विशेषतौर पर महिलाए जो उन्हे कभी नही भुल सकती । छात्रो ने भाषण, काव्य तथा विभिन्न स्पर्धाओ द्वारा उन्हे याद किया ।
डॉ. अनिस अहमद इन्होने अपने भाषण में सावित्रीबाई फुले को याद करते हुये भारत के कई कुरीतीयो को खत्म कर महिलाओ की स्थिती में सुधार लाने में अहम योगदान दिया है । इसी वजह से आज महिलाए पुरुषो के कंधो से कंधा मिलाकर काम कर रही है । यह सब उनके लक्ष महिलाओ को शिक्षित बनाकर साकार हो पाया है ।
आयशा अन्सारी इन्होने अपने भाषन मे सावित्रीबाई फुले को श्रध्दाजली देते हुए बताया कि लोगो की सेवा के साथ इन्होने समाज मे महिलाओ के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध मे आवाज उठाई विधवा महिला को पुर्नविवाह के लिए प्रेरित किया साथ ही अछुतो के अधिकारो के लिए भी संर्घष किया।
इस कार्यक्रम मे सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक, कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित थे एवं कार्यक्रम का संचालन अफरुनिसा और आभार प्रदर्शन काजोल लिल्हारे इन्होने किया।
सेट्रल इडिंया गृप ऑफ इन्स्टीटयुशन लोणारा मे सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com