नागपुर – मेहमूदा शिक्षण व महिला ग्रामिण विकास बहुउद्देशीय संस्था नागपूर केअंतर्गत सेंट्रल इडिंया गृप ऑफ इन्स्टीटयुशन लोणारा मे भारत की कोकीला स्वर सम्राज्ञी भारतरत्न लता मंगेशकर जी को पुर्व कॅबिनेट मंत्री डॉ. अनिस अहमद, डायरेक्टर सेंट्रल इंडिया लॉ कॉलेज डॉ. एस.एम. राजन तथा डी.डी.यु.जी.के.वाय. डायरेक्टर तुषार मेश्राम, ओमप्रकाश शाहुने श्रध्दांजली दी । डॉ. अनिस अहमद ने शोक सभा को संबोधित करते हुए बताया लता मंगेशकर एक एैसी शख्सियत है जिन्होंने अपने 60 साल से अधिक गायन करियर मे 20 से अधिक भाषाओ मे 30 हजार से अधिक गाणे गाकर अपना नाम पुर विश्व मे रोशन किया। भारत मे अपने गीतो के द्ववारा सर्वाधिक लोकप्रियता हासिल कर स्वर कोकिला नाम से उनका नाम अजरामर रहेगा। छात्रो को उनसे प्रेरणा लेकर देशविकास मे योगदान देनेके लिए कहा। डॉ. रवी कलसाईत इन्होने श्रध्दांजली देते हुए कहा की लता मंगेशकर भारतीय संगीत मे एक अनुपम व अनुकरणीय व्यक्तीमत्व है । जिनके योगदान को अमरता प्राप्त हो चुकी है । विश्व का संगित जगत सदा लता मंगेशकर का ऋणी रहेगा उनकी समर्पण की भावना को छात्रो को आत्मसात करने को कहा। इस कार्यक्रम मेडॉ. रवी कलसाईत ((प्राचार्य, सेन्ट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ फार्मसी), डॉ. मदन कडवे ( प्राचार्य सेन्ट्रल इंडिया इन्स्टिटयूशन ऑफ फार्मसी), प्रा. सागर ठाकरे (प्राचार्य, सेन्ट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ फार्मसी), बीना पीके(प्राचार्या सेन्ट्रल इंडिया नर्सिंग कॉलेज), डॉ. यास्मिन सिद्दीकी (प्राचार्या, सेन्ट्रल इंडिया अध्यापक विद्यालय), डॉ. स्वाती राउत (प्राचार्या, सेन्ट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ एज्युकेशन), डॉ. सीमा चिखले (प्राचार्या, सेन्ट्रल इंडिया वुमेस कॉलेज ऑफ एज्युकेशन एस.एन.डी.टी. विद्यापीठ) तथा रिजवान अली (प्राचार्य आय.टी.आय.) प्रोफेसर सय्यद अब्दुल माजिद, सय्यद जुनेदउददीन, डॉ. मनोज राव, डॉ. मनेाज पांडे महाविद्यालयके प्राघ्यापक कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित थे।
सेंट्रल इडिंया ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयुशन मे स्वर सम्राज्ञी भारतरत्न लता मंगेशकर को श्रध्दांजली दी गयी ।
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com