नागपुर – मेहमूदा शिक्षण और महिला ग्रामिण विकास बहुउदद्ेशिय संस्था नागपूर के अंतर्गत सेंट्रल इडिंया गृप ऑफ इन्स्टीटयुशन लोणारा मे तामिलनाडू के कुन्नुर मे बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना का हेलिकाप्टर क्रैश हुआ उसमे (सी.डी.एस.) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 लोगोका निधन हुआ इन शुरविरोको पुर्व कॅबिनेट मंत्री डॉ. अनिस अहमद, डायरेक्टर सेंट्रल इंडिया लॉ कॉलेज डॉ. एस.एम. राजन तथा डी.डी.यु.जी.के.वाय. डायरेक्टर श्री. तुषार मेश्राम, ने श्रध्दाजली दी ।
डॉ. अनिस अहमद ने शोक सभा को संबोधित करते हुए बताया बिपिन रावत एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख, कर्तव्य परायण अधिकारी और कुशल नेत्त्व कर्ता रहे जिन्होने अपनी काबिलियत और लगातार मेहनत की बदोलत स्थल सेनाध्यक्ष देश के पहले चीफ और डिफेन्स स्टाफ बनने का गौरव हासिल हुआ । इस हादसे मे भारत के शौर्य पुत्रको खोया है यह देश के लिए अपूरनिय क्षति है जो कभी नही भर सकती ।
श्री तुषार मेश्राम इन्होने सभी वीरोके निधनपर शोक जताने हुए बिपिन रावत विभूती पुरुष की तरह जाने जाएंगे उन्होने भारत की सेनाओ को सशक्त करन,े समन्वयित करने और देश की रक्षाके कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाने मे अपना पुरा जिवन अर्पित कर दिया उन्हे कोटी कोटी प्रणाम ।
इस कार्यक्रम मे प्रा. सागर ठाकरे (प्राचार्य, सेन्ट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ फार्मसी ), डॉ. रवी कलसाईत ((प्राचार्य, सेन्ट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ फार्मसी), डॉ. मदन कडवे ( प्राचार्य सेन्ट्रल इंडिया इन्स्टिटयूशन ऑफ फार्मसी), श्रीमती बीना पीके (प्राचार्या सेन्ट्रल इंडिया नर्सिंग कॉलेज), डॉ. यास्मिन सिद्दीकी (प्राचार्या, सेन्ट्रल इंडिया अध्यापक विद्यालय), डॉ. स्वाती राउत (प्राचार्या, सेन्ट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ एज्युकेशन), डॉ. सीमा चिखले (प्राचार्या, सेन्ट्रल इंडिया वुमेस कॉलेज ऑफ एज्युकेशन एस.एन.डी.टी. विद्यापीठ) तथा श्री रिजवान अली (प्राचार्य आय.टी.आय.) डी.डी.यु.जी.के.वाय. का स्टाफ इरशाद पठाण, वर्षा पागाडे, राहुल चौधरी, क्षमा अन्सारी, प्रज्वल भोंगाडे, आरती कनपटे, आयशा खान और छात्र उपस्थित थे ।