अमृत महोत्सवी जन्मदिन मनाया, सामाजिक लोकशाही की स्थापना हमारा मुख्य लक्ष : डॉ सी पी थोरात 

नागपूर :- बामसेफ संस्थापक मान्यवर कांशीराम इनको समता, स्वातंत्रता, न्याय एवं बंधुता के आधार पर सामाजिक लोकशाही की प्रस्थापना करणे का मुख्य लक्ष था। उसके लिए देश के एससी, एसटी, ओबीसी, मायनॉरिटी आदि 85% जनता इस काम में लगी है। बामसेफ इस काम को लेकर आगे बढ रही है। इसलिये बामसेफ को सहयोग करे ऐसी अपील कांशीराम जी के सुरुवात से सहयोगी रहे पुना निवासी डॉक्टर सी पी थोरात इन्होने की।

बामसेफ का नियमित रुप से कार्य करनेवाले नागपूर निवासी ऍड हेमंत (एच के) मेश्राम इनका अमृत महोत्सवी जन्मदिन महाराष्ट्र के सीनियर बामसेफ कार्यकर्ता ओने 15 जनवरी को बडे धूमधाम से मनाया. इसी कार्यक्रम मे बसपा नेत्री बहन मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी।

कार्यक्रम नागपूर के शंकर नगर चौक स्थित सभागृह मे हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जानेमाने इतिहासतज्ञ प्रोफेसर एम एम देशमुख ने की. मुख्य वक्ता के रूप में मान्यवर कांशीराम  के सुरुवात से सहयोगी रहे पुना के डॉ सी पी थोरात, मुंबई के गोपीचंद (जी एम) मून, धनवटे नॅशनल कॉलेज नागपूर के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रो पी एस चंगोले, बसपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तम शेवडे मौजूद थे.

आर एस एस, भाजपा, काँग्रेस, आप के माध्यम से संविधान विरोधी हिंदूराष्ट्र और ब्राह्मणराष्ट्र बनाना चाहता. इसलिये फुले, शाहू, आंबेडकर के लोग बामसेफ को सहयोग कर कांशीराम द्वारा निर्माण की गई मुव्हमेंट के माध्यम से मानवतावादी बहुजन राष्ट्र बनाने के लिए सहयोग करे ऐसी अपील वक्ताओ द्वारा की गई.

इस अनोखे कार्यक्रम मे पुरे महाराष्ट्र से 500 प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे. इस समारोह में बहुजन मोमेंट मे काम करने वाले अनेक सीनियर मिशनरी कार्यकर्ता ओको शाल और फूल देकर सन्मानित किया गया

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वेकोलिचा २२३० किलो चोरीचा कोळसा दुचाकीने नेताना टेकाडी शिवारात पकडले

Wed Jan 18 , 2023
वेकोलि सुरक्षा अधिकारीची कारवाई १७८४० रूपयांच्या कोळश्या सह आरोपीस अटक.  कन्हान :- पोलिस स्टेशन अंर्तगत वेकोलि कामठी उप क्षेत्र खुली कोळसा खदानचा दगडी कोळसा चोरी करून टेकाडी रोडने तार फॅक्ट्रीकडे ८ ते ९ मोटरसायकल स्वार यांनी दुचाकीवर २ ते ३ बोरी अवैध कोळसा बांधुन नेत असताना कामठी उपक्षेत्र सुरक्षा अधिकारी व सुरक्षा रक्षकांनी आरोपीस पकडुन २२३० किलो किंमत १७८४० रूपयेचा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!