मेट्रो रेल घोटाळे की, सीबीआय जाँंच हो

नागपुर :- महाराष्ट्र के नागपूर जिल्हे में छत्रपती चौक खामला स्थित मेट्रो रेल के गेस्ट हाउस के गेट के पास वरून कुमार वैश, उपमुख्य अभियंता पोस्ट का व्यक्ति पिछले 38 दिनों से अपने हक्क और मेट्रो में हुये हजारो करोड रुपयो के भ्रष्टाचार कि चौकशी कि मांग को लेकर धरना देकर बैठा है, वरून कुमार के कहने के मुताबिक मेट्रो रेल के बड़े अधिकारियों द्वारा 3 हजार करोड़ के उपर का घोटाला हुआ है। इस भ्रष्टाचार कि जांच करवाने की मांग करने पर उन्हें, ना हक तरीके से परेशान कर किया जा रहा है। उनका कहना था कि, यह जनता के टॅक्स का पैसा है। जो जनता गाव, शहर, राज्य के विकास के लिए देती है। जिसका सही इस्तेमाल किया जाना चाहिए, पर उन ऑफिसर भ्रष्टाचार कर दुर उपयोग कर अपना और अपने परिवार का भविष्य बना रहे हैं। और इन्हें पाॅलटीकल सपोर्ट भी सपोर्ट किया जा रहा है। इस लिए उन्होंने पीएमओ, गृह मंत्रालय, राष्ट्रपति ऑफिस, उप राष्ट्रपति और इनसे संबंधित सभी ऑफिसों में मेलद्वारे कंप्लेंट कर दि है।इसलिए उन्हें ज्यादा ही मेंटली हरेस्मेंट किया जा रहा है। ना ना तरीके के केस में फसाने कि कोशिश की जा रही है। सुधीर धुरिया , पंकज सोर, आकाश उके, गणेश मुदलियार हम भारत सकार और महाराष्ट्र सरकार यही कहना चाहते हैं कि, उस व्यक्ति के मांगों को ध्यान में रखते हुए, ईडी या सीबीआई से जांच करवाकर इस भ्रष्टाचार से परदा उठाये जिससे “दुध का दुध, और पानी का पानी हो जाये, ” जिससे जनता के सामने सच्चाई आ सके और दोषियों पे कारवाई कर जनता के पैसो रिकवरी हो सके। और जब तक जांच चल रही है। तब तक उस व्यक्ति को सुरक्षा, रहने की व्यवस्था और आर्थिक मदत कि, जाये, अगर उस व्यक्ति को कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदारी भारत सकार, महाराष्ट्र सरकार और पुलिस प्रशासन कि होगी, जल्द से जल्द इसकि जाच कर व्यक्ति और जनता को न्याय दे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राज्यपाल रमेश बैस यांच्या हस्ते 'ट्राय सर्व्हिसेस वेटरन्स डे' चा शुभारंभ

Sun Jan 7 , 2024
मुंबई :- राज्यपाल रमेश बैस यांनी निळा झेंडा दाखवून ‘ट्राय सर्व्हिसेस वेटरन्स डे’ चा शुभारंभ नरिमन पॉइंट येथे केला. त्यानंतर नरिमन पॉइंट येथे रोड शो करण्यात आला त्यामध्येही राज्यपाल सहभागी झाले. यावेळी ‘भारत माता की जय’ या घोषणांनी हा परिसर दुमदुमला. लष्कर, नौदल व वायुदल या तीनही दलातील सैन्यातील अधिकाऱ्यांनी देशासाठी दिलेल्या अतुलनीय कार्याची आठवण करून देवून,या शूरवीरांच्या कार्याची माहिती […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!