नीट परीक्षा में हुई धांधली की सी बी आय से जांच जरूरी – संदीप अग्रवाल

– दोषियों को सख्त से सख्त सजा की मांग।

– फिर से हो नीट परीक्षा 

नागपूर :- विदर्भ पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार से मांग की है कि नीट परीक्षा में हुई धोखाधड़ी जल्द से जल्द उजागर होना चाहिये और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए और विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए तुरंत इस नीट परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा लि जानी चाहिए।

अग्रवाल ने कहा कि नीट परीक्षा में धांधली कर लाखों विद्यार्थियों के साथ जो अन्याय किया गया उसका उनका संगठन तीव्र विरोध करता है । विदर्भ पेरेंट्स एसोसिएशन इन सभी विद्यार्थियों के साथ है वह विद्यार्थियों के भविष्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने देंगे .अग्रवाल ने बताया कि इस पूरे घोटाले की उच्चस्तरीय जांच सी बी आय द्वारा करना चाहिए व घोटाले में जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई के आदेश सरकार ने देना चाहिए ।नीट परीक्षा के नाम पर यह जो घोटाला हुआ और उस पर केंद्र सरकार ने चुप्पी साध रखी है ऐसी चुप्पी को पालक बर्दाश्त नहीं करेगे ।

अग्रवाल ने कहा कि छात्रों की समस्या को तुरंत हल कर उन्हें निजात दिलाने हेतु हर संभव मदद उनका संगठन करेंगा ।अग्रवाल के अनुसार परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है. एक साथ 67 छात्रों के 100 प्रतिशत नंबर कैसे आ गए, जिसे लेकर परीक्षा देने वाले लगभग 23 लाख छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. अब इस प्रदर्शन में सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है. नीट परीक्षा जो देश की सबसे बड़ी, सबसे कठिन एक प्रतिष्ठित परीक्षा में शुमार है और इस परीक्षा को लेकर पूरे देश से लगभग 23 लाख बच्चों ने अपने भविष्य को सुरक्षित करने और भविष्य को संवारने को लेकर परीक्षा दी थी लेकिन परीक्षा परिणाम ने छात्र छात्राओं के मन में संशय पैदा कर दिया क्योंकि एक साथ 67 बच्चों के रिजल्ट में नंबरों के खेल ने एक बड़ी साजिश और धांधली का इशारा किया है जिसे अब अन्य छात्र स्वीकार नहीं कर रहे हैं, विदर्भ पालक संघ के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को सजा मिलनी चाहिए और पुनः नीट की परीक्षा लेकर बच्चों का मनोबल बढ़ना चाहिए। अग्रवाल ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो पूरे देश में आंदोलन खड़ा करेंगे और बच्चो को न्याय दिलाने का प्रयत्न करेंगे उन्होंने सरकार को कोरोना काल मे किये गए नो स्कूल नो फीस के आंदोलन याद करते हुए कहा कि उसी प्रकार इसे भी राष्ट्रीय स्तर का आंदोलन बनाने में देर नहीं लगेगी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महायुतीच्या घटक पक्षानेच भाजपाच्या मंत्र्यांच्या भ्रष्टाचाराची लक्तरे जनतेसमोर मांडली -शिवसेना (उबाठा )प्रवक्ते किशोर तिवारी यांची ऊर्जा खात्याची चौकशी करण्यासाठी थेट  मोदींना याचीका 

Thu Jun 20 , 2024
नागपूर :- एकीकडे भारताचे पंतप्रधान नरेंद्र मोदी सार्वजनीक जीवनातुन भ्रष्टाचाराचे समुळ निर्मुलन करण्याची घोषणा वारंवार करीत आहेत मात्र महाराष्ट्रातील भाजप निर्मित खोकेबाज सरकारमध्ये राजरोसपणे सुरु असलेला भ्रष्टाचार त्यांच्या भ्रष्ट महायुतीचे घटक पक्ष राष्ट्रवादी काँग्रेस (अजीत पवार ) गटाने महाजनको महासंचालक यांना सादर केलेल्या अभ्यासपुर्ण तक्रारीमध्ये केला आहे .सध्या घटक पक्षापेक्षा नौकारशाहीला हाताशी घेऊन भाजपाच्या मंत्र्यांनी कोट्यवधी रुपयाचा भ्रष्टाचार सुरु केल्याची […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com