“एनआईटी में भ्रष्टाचार पर बंटी बाबा शेलके का विरोध: उचित कार्रवाई की मांग”

नागपूर :- नागपुर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (एनआईटी) के अंतर्गत हो रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस नेता और समाजसेवी बंटी बाबा शेलके ने आवाज उठाई है। उन्होंने एनआईटी अध्यक्ष को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपकर गुंठेवारी अधिनियम के तहत भूखंडों/संरचनाओं के नियमितीकरण, खेल के मैदानों का दुरुपयोग और विकास शुल्क की मनमानी वसूली जैसे मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत के मुख्य बिंदु :

 1. गुंठेवारी अधिनियम में अनियमितताएं :

बंटी शेलके ने आरोप लगाया कि एनआईटी ने अब तक 1,00,000 से अधिक आवेदन प्राप्त किए हैं, लेकिन केवल 5,000 भूखंडों का ही नियमितीकरण हुआ है। इसमें भी प्राथमिकता प्रभावशाली व्यक्तियों और बिल्डरों को दी गई है।

 2. विकास शुल्क पर आपत्ति :

शेलके ने विकास शुल्क के रूप में लिए जा रहे 56 रुपये प्रति वर्ग फीट को माफ करने और केवल 1,000 रुपये प्रति आवेदन का नाममात्र शुल्क लेने का प्रस्ताव रखा है।

 3. रेशिमबाग खेल मैदान का दुरुपयोग :

एनआईटी द्वारा रेशिमबाग खेल मैदान को प्रदर्शनी, मेले, सर्कस, और राजनीतिक संगठनों के लिए किराए पर देने का विरोध करते हुए, उन्होंने कहा कि इस कदम से न केवल खेल गतिविधियां बाधित हो रही हैं, बल्कि मैदान को भी नुकसान पहुंच रहा है।

 4. भ्रष्टाचार का आरोप :

शेलके ने एनआईटी अधिकारियों पर सत्ताधारी दल के दबाव में विकास निधियों का दुरुपयोग करने और बिल्डरों के साथ मिलीभगत करके गरीब आवेदकों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।

न्यायालय का सहारा लेने की चेतावनी

बंटी बाबा शेलके ने कहा कि यदि एनआईटी उनके सुझावों और अनुरोधों पर विचार नहीं करता, तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने मांग की है कि इन मुद्दों पर पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए।

जनता की आवाज बने शेलके

बंटी बाबा शेलके के इस कदम को नागपुर की जनता से व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य आम जनता, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को न्याय दिलाना और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाना है।

प्रतिक्रिया का इंतजार

अब देखना यह है कि एनआईटी प्रशासन इन गंभीर आरोपों और सुझावों पर क्या कदम उठाता है। शेलके ने स्पष्ट किया है कि वह अपने अभियान को तब तक जारी रखेंगे, जब तक गरीब और जरूरतमंदों को उनका हक नहीं मिल जाता।

उपस्थित विजय कावरे,रितेश उमरेडकर दीनानाथ खराबईकर, उषा खरबीकर,नागेश निमजे, अविनाश लोखंडे,ओमप्रकाश शाहीर, कमलेश लांजेवार,प्रवीण कावरे, संजय मून, अनिल कोंडमरे,छोटू लिहीतकर, दिलीप बागेश्वर,सिद्धार्थ कांबळे, वसंता शेंडे, उषा खरबीकर, नागेश निमजे, अविनाश लोखंडे, ओमप्रकाश शाहीर कमलेश लांजेवार प्रवीण कावरे संजय मून अनिल कोंडमरे छोटू लिहीतकर दिलीप बागेश्वर सिद्धार्थ कांबळे वसंता शेंडे ई.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

नदी पात्रात चक्क उड्डाणपूलाचे बांधकाम!शासकीय विभागांची टोलवाटोलवी

Tue Jan 7 , 2025
इंदोरा ते दिघोरी दोन उड्डाणूपूलांची निर्मिती गडकरी यांच्या विभागाद्वारे केली जात आहे.ग्रेट नाग रोड येथील अशोक चौकाच्या उजव्या बाजूला जो पूल आहे त्या पूलाखाली नाग नदीच्या पात्रात चक्क दोन्ही बाजूला तीन पिल्लर्सचे बांधकाम करण्यात आले आहे! मनपाच्या अधिकारी श्‍वेता बॅनर्जी यांना याबाबत विचारणा केली असता आम्ही परवागनी दिली नाही तर तो प्रस्ताव आम्ही पाटबंधारे विभागाकडे पाठवला असल्याचे त्या म्हणाल्या. पाटबंधारे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!