बिल्डिंग बनाने की परमिशन अब ऑनलाइन से की गई ऑफलाइन

– एकनाथ शिंदे सरकार पर उठने लगे सवाल,महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने ऑफलाइन पद्धति में बिल्डिंग निर्माण की प्रक्रियाओं को लागू करने का आदेश जारी किया है। यह कदम केंद्र सरकार के निर्देशों के खिलाफ है

नागपुर :- एक तरफ केंद्र सरकार प्रशासन को पारदर्शी बनाने के मकसद से सभी विभागों के ‘डिजिटलाइजेशन’ पर जोर दे रही है, वहीं महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पहले से ‘डिजिटल’ प्रक्रिया को ऑफलाइन कर रही है। नगर विकास विभाग के 1 सितंबर को जारी आदेश में सभी महानगरपालिकाओं (मुंबई को छोड़कर), विकास प्राधिकरणों और अन्य विभागों को बिल्डिंग निर्माण की सभी प्रशासनिक प्रक्रियाओं को ऑफलाइन करने के लिए कहा गया है। पहले यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन थी। राज्य की सभी महानगरपालिकाओं, जिला परिषदों और अन्य विकास प्राधिकरणों के अधीन होने वाले इमारत निर्माण की एक नियमावली है। इमारत निर्माण से पहले संबंधित बिल्डर, निर्माणकर्ता, जमीन मालिक आदि को संबंधित विभाग से समय-समय में इजाजत, एनओसी (सीसी, ओसी आदि) लेने पड़ते थे। अब तक यह सारी प्रक्रिया महाराष्ट्र सरकार की ‘महा आईटी’ (Maha IT) कंपनी द्वारा विकसित ‘BPMS’ सॉफ्टवेयर प्रणाली पर ऑनलाइन पूरी की जाती थी, लेकिन अब सरकार कह रही है कि ‘BPMS’ में कुछ तकनीकी कमी है, जिसके चलते अगले 4 महीने तक इस पर रोक लगा दी गई है। अब ये सारी प्रक्रियाएं ऑफलाइन होंगी।

‘पारदर्शिता में आएगी कमी’

पूर्व नगरसेवक रोहित सुवर्णा का कहना है कि सरकार के इस आदेश से पारदर्शिता में कमी आएगी। भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। ‘महा आईटी’ बड़ी कंपनी है। BPMS की तकनीकी कमी बताकर सारी प्रक्रिया को ऑफलाइन करना सरकार की नीयत पर सवाल उठाता है।

भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा!

एनसीपी के पूर्व जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसरे का आरोप है कि नगर रचना विभाग ‘मलाईदार’ विभाग है। यह सीएम के अधीन आता है। ऑफलाइन पद्धति से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। लग रहा है शिंदे सरकार ‘चुनावी खर्च’ जमा कर रही है। एक बिल्डर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि नगर रचना विभागों में हर काम की कीमत प्रतिवर्ग फीट के हिसाब से तय है। ऑनलाइन पद्धति से थोड़ी पारदर्शिता रहती है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नागपूर शहरापासून 80 किमीवर उभे राहतेय एक नवे आश्चर्य ! 

Thu Sep 7 , 2023
नागपूर (Nagpur) :- नागपूर शहरापासून 80 किमी अंतरावर युरोप आणि अमेरिकेच्या पुलासारखे अतिशय आकर्षक पूल बांधण्यात येत आहे. देशात प्रथमच पर्यटकांना जल, जंगल आणि जमीन यांचे नैसर्गिक सौंदर्य पाहण्यासाठी या पुलावर व्ह्यूअर गॅलरीही बांधण्यात आली आहे. या पुलाच्या माध्यमातून विदर्भातील अभयारण्ये आणि पुणे, नाशिक या पर्यटन क्षेत्रांना जोडून सागरी विमाने चालविण्याचे नियोजन करण्यात आले आहे. पुलाचे काम आता अंतिम टप्प्यात […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!