– विजय दिवस पर अभिवादन रैली भव्य कार्यक्रम
कन्हान :- रिपब्लिकन सांस्कृतिक संघ कन्हान नागपूर के आयोजन मे सन 1818, 1 जनवरी को भीमा कोरेगाव में पेशवाई व्यवस्था के खिलाफ विश्व ऐतिहासिक विद्रॊह कर 500 महार वीर सैनिको ने विद्रोह का बिगुल बजाया था.उस ऐतिहासिक दिन के उपलक्ष मे 1 जनवरी को विजय ( शोर्य ) दिवस पर भीमा कोरेगाव ऐतिहासिक पर्व पर अभिवादन करने समता ( शोर्य ) रैली का भव्य आयोजन किया गया था. कार्यक्रम मे आयोजक अध्यक्ष चंद्रशेखर भिमटे के नेतृत्व मे कन्हान स्थित डॉ.बाबासाहाब आंबेडकर चौक मे डॉ. बाबासाहाब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया.एवं विशाल समता ( शोर्य ) रैली ने रेल्वे स्टेशन रोड, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक तारसा चौक, गहुहिवरा रोड, नाका नंबर सात, पर अभिवादन कर महान शुर वीरो को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. ( शोर्य ) रैली मे समता सैनिक दल कन्हान के सैनिको तथा महार बटालियन के पूर्व सैनिक भारी तादात मे उपस्थित थे.समता,बंधुत्व,न्याय,एकता, एवं अनेकता अखंडता के वीचारो को समर्पित इस संघर्ष के विचारो को गती देने हेतू यह कार्यक्रम की मुख्य भूमिका रही जिसका प्रवाह अग्रसर आगे बडता रहा.
इस कार्यक्रम का संचालन रजनीश बाळा मेश्राम एवं आभार प्रदर्शन प्रसिद्धी प्रमुख नितीन मेश्राम ने किया.इस समता रेल्वे मे विशेष रूप से भगवान नितनवरे,विनायक वाघधरे,कैलास बोरकर,चेतन मेश्राम,मनोज गोंडाने, नगर परिषद कन्हान पिपरी उपाध्यक्ष योगेश बाबू रंगारी,अशोक पाटिल, पत्रकार रमेश गोडघाटे, रविंद्र दुपारे,वाघमारे,नरेश चिमनकर, अजय चव्हाण, राजेश फुलझेले,शैलेश माटे,दिनेश ढोके,महेंद्र चव्हाण,राजेन्द्र फुलझेले,अतुल गजभिये,शरद मेश्राम,अशोक नारनवरे,विलास खोब्रागडे,दुर्गा निकोसे,सारिका धारगावे, माय चिमनकर ,अम्रपाली वानखेडे, माया बेलेकर, शारदा वारके,रत्नमाला वराडे ,उषा संगोड़े, संध्या साखरे, ज्योति मोटघरे, माया वाघमारे, विजया निकोसे, अनिता चाहांदे,गजभिये, बागड़े, करुणा डोंगरे, पार्वती माटे प्रमिला घोड़ेश्वर काजल भावते, चव्हाण ,सांगोडे , भावना टैंभूर्णॆ, नंदा मानवटकर, फुलझेलेे , पिंकी मेश्राम, कार्यक्रम में इत्यादी प्रमुखता से उपस्थित थेे। समता ( शोर्य ) रैली के सफलतार्थ सर्वश्री.रोहित मानवटकर, विवेक पाटील,धनंजय कापसीकर,अखिलेश मेश्राम, अश्वमेघ पाटिल, गणेश भालेकर,रजनीश मेश्राम,अमोल मेश्राम,नरेश सोनेकर,पंकज रामटेके, नितेश मेश्राम,अभिजीत चांदुरकर, पृथ्वीराज चव्हाण,चंदन मेश्राम,संजय चहांदे,रॉबिन निकोसे,सोनू खोब्रागडे, शैलेश दिवे,मनीष नंंदेश्वर दिनेश नारनवरे,अमित मोटघरे,महेश धोगड़े,नितेश टैंभूर्णॆ,सोनु सहारे, प्रमोद चंद्रीकापुरे जितू टैंभूर्णॆ , शुभम टैंभूर्णॆ, आदित्य टैंभूर्णॆ,आर्यन भीमटे,संदीप शेंडे,सन्नी गजभिये,आदी ने अथक परिश्रम किया. समता ( शोर्य ) रैली को सुरक्षा व्यवस्था हेतू कन्हान पोलीस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विलास काले के मार्गदर्शन मे उपनिरीक्षक सूरजुसे,भारी पोलीस कर्मचारीयों का प्रबंध किया गया था.उनके सहयोगी कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया।