नागपूर :- उत्तर नागपुर प्रभाग क्रमांक 5 के विशाखा माध्यमिक विद्यालय के पीछे रमजान भाई घोड़े वाले के घर के पास दो महीने से बोरिंग बंद पड़ी है लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा इस कोई ध्यान नहीं दे रहा है है जिसके चलते नागरिक पानी के इधर उधर फटकना पड़ रहा है उत्तर नागपूर युवक कांग्रेस महासचिव शेख शहनवाज, उत्तर नागपुर युवा कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष समीर शेख, उत्तर नागपुर युवा कांग्रेस नईम शेख, राहुल चावरे,मो नौशाद आदि ने जल्द से जल्द बनाने की मांग की है.