सौसर – सहायक आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के चलन को रोकने के लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त कार्रवाई में छापामार कार्रवाई कर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। समय-समय पर पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में कच्ची शराब के कारखानों पर छापामार कार्रवाई की जाती है एवं प्राप्त महुआ लहान नष्ट किया जाता है। इसी तरह
आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बोरगांव, जामलापानी, तिनखेड़ा के घने जंगलों में दबिश देकर 250 किलोग्राम महुआ लहान को नष्ट किया गया। लगभग 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब की जब्ती बनाई गई। इसी के साथ साथ अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 धारा 34(1) क. च.के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । संयुक्त कार्रवाई में घने जंगलों में दबिश के दौरान प्राप्त महुआ लहान को नष्ट किया गया । आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार नागेश, आरक्षक जितेंद्र धुर्वे, आरक्षक वासुदेव उइके उपस्थित थे। जानकारी देते हुए आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार नागेश ने बताया कि सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशन में हमारे द्वारा प्रतिदिन सर्चिंग व मुखबरी के आधार पर कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की जाती है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इंडियन वेटरन्स ऑर्गनायजेशन छिंदवाडा के द्वारा 16 डिसेंबर 1971 के ऐतिहासिक युद्ध के हीरो का किया सम्मान. हमारे क्षेत्र के वरिष्ठ पूर्व सैनिक आदरणीय श्री नथु बुले जी जो की सौसर मे जय जवान के नाम से प्रसिध्द है इन का विजय दिवस को 50 वी वर्ष गाठ पर स्वगत किया गया, जिन्होंने 3 दिसंबर 1971 से 16 दिसंबर 1971 तक चले भारत पाकिस्तान युद्ध मे हिस्सा लिया था लेकिन हमारे सभी लोग इन्हे भूल गये लेकीन यदि कोई नहीं भुला तो वो है इंडियन वेटरन्स ऑर्गनायजेशन जो की राष्ट्रीय स्तर की संस्था है. हमारे लिये बहुत ही खुशी की बात है की हमे ऐसें योद्धा का सम्मान करने का अवसर मिला जो की हमारे आई वी ओ परिवार के सदस्य है।इस मौके पर आई वी ओ के जिला महासचिव प्रदीप कलसकर, वेटरन्स रत्नाकर अंबडकर, एवं प्रयास परिवार से श्री अशोक भुसारी, ने बुले जी का स्वागत सत्कार कर उनका आभार प्रकट किया. इस सम्मान से अभिभूत श्री बुले जी भावुक होते हुए कहा कि इस सम्मान का धन्यवाद करने के लिए आज मेरे पास शब्द नहीं है.