BKS अगले हफ्ते दिल्ली में ‘किसान गर्जना’ मार्च निकालेगा

– RSS से जुड़ा किसान मंच

नागपुर :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा किसान संगठन भारतीय किसान संघ (BKS) किसानों की स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न राहत उपायों की घोषणा की मांग को लेकर 19 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का ‘किसान गर्जना’ विरोध मार्च निकालेगा।

बीकेएस की कार्यकारी समिति के सदस्य नाना आखरे ने गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि फल, सब्जियां, अनाज, दूध आदि उपलब्ध कराने वाले किसान आज अपनी कृषि उपज का पर्याप्त मूल्य न मिलने से ‘बहुत निराश’ हैं और इसके कारण आत्महत्या कर रहे हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, “किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए बीकेएस सभी कृषि उपज के बदले उपयुक्त मूल्य के भुगतान की मांग करता है। साथ ही कृषि उपज पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) नहीं लगाया जाना चाहिए और किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाई जानी चाहिए।”

आखरे ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को होने वाली ‘किसान गर्जना’ रैली में देशभर के लाखों किसान हिस्सा लेंगे। BKS ने यह भी मांग की कि सरकार को अनुवांशिक रूप से संवर्द्धित (GM) सरसों के बीज को मंजूरी नहीं देनी चाहिए और देश की आयात और निर्यात नीति लोगों के हित में होनी चाहिए।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

फ्रीज NPS अकाउंट को इस तरह करें एक्टिवेट

Sat Dec 17 , 2022
नागपुर :- सरकारद्वारा चलाई जा रही नेशनल पेंशन सिस्‍टम (National Pension System एक कंट्रीब्‍यूटरी पेंशन स्‍कीम है। यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद भी आमदनी को सुनिश्चित करती है। इस योजना के लिए आपको वर्किंग लाइफ के दौरान इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। बता दें कि NPS में आपकी जमा राशि में से आप 60 फीसदी हिस्सा रिटायरमेंट के बाद निकाल सकते […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!