मुंबई :- बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के गठबंधन में संबंध सामान्य नहीं हैं. सतह के नीचे की फूट उभर आई है. शिंदे गुट के सांसद गजानन कीर्तिकर ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. सांसद का कहना है कि बीजेपी शिंदे गुट के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. गजानन कीर्तिकर ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से शिंदे गुट 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का सिर्फ दावा नहीं करने जा रहा है. हम तैयारी कर चुके हैं.
शिंदे गुट के सांसद के इस बयान से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. मौके की नजाकत को समझते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंंद्र फडणवीस ने तत्काल विवादों पर पर्दा डालने की कोशिश की है. फडणवीस ने शुक्रवार को अहमदनगर में विकास के कामों के उद्घाटन के लिए आए थे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर सफाई दी.
गजानन कीर्तिकर ने क्या कहा? क्यों विवाद शुरू हुआ?
बता दें कि गजानन कीर्तिकर ने कहा था कि, ‘हम 13 सांसद एकनाथ शिंदे के साथ एनडीए से जुड़े हैं. हमें एनडीए के सहयोगी के तौर पर समझा जाए. हमारे काम पूरे किए जाने चाहिए. लेकिन बीजेपी की ओर से हमारे सांसदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. यह बात मैने सीएम एकनाथ शिंदे को भी मीटिंग में बताई है.’