नागपूर :-भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), नागपुर शाखा कार्यालय की टीमों द्वारा मंगलवार, 10 जनवरी 2023 को मैसर्स विशाल किड्स वर्ल्ड, 28 ए साठे वाडा, मोदी नंबर 1, सीताबर्डी नागपुर और मेसर्स बोनसाई सुयश मार्ट प्रा. लिमिटेड, 96 ईस्ट हाई कोर्ट रोड, न्यू रामदासपेठ, नागपुर के परिसरों पर छापे मारे गए।
छापे के दौरान इन 2 दुकानों पर आईएसआई मार्क के बिना क्रमशः 25 और 23 प्रकार के खिलौने पाए गए, जिनमें रंगीन इंटरलॉकिंग ब्लॉक, लाइट और साउंड वाइब्रेशन गन, पेप्पा पिग, ड्रम सेट, कार टॉय, रिमोट कंट्रोल कार, किड्स पियानो आदि शामिल हैं। मैसर्स विशाल किड्स वर्ल्ड से खिलौनों के कुल 181 नग खिलौने एवं मैसर्स बोन्साई सुयश मार्ट प्रा. लि. से 118 नग खिलौने बिना आईएसआई ISI मार्क के पाए गए और बीआईएस अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए।
बीआईएस अधिनियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार मैसर्स विशाल किड्स वर्ल्ड एवं मेसर्स बोनसाई सुयश मार्ट प्रा. लि. के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि आप बिना ISI मार्क लगे हुए खिलौने नहीं खरीदें। ये खिलौने ख़राब गुणवत्ता के हो सकते हैं और आपके बच्चों को हानि पहुंचा सकते हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश संख्या 11(4)/9/2017-सी.आई दिनांक 25 फरवरी 2020 के अनुसार खिलौनों अथवा स्पष्ट रूप से 14 वर्ष से कम आयुके बच्चों के खेलने के लिए बनाई गई वस्तुओं के उपर आईएसआई मार्क 01 जनवरी 2021 के बाद से अनिवार्य कर दिया गया है अर्थात कोई भी उत्पादक या व्यापारी बिना आईएसआई मार्क लगे हुए खिलौनों का उत्पादन, विक्रय एवं भंडारण नहीं कर सकता है। ऐसा करते पाये जाने पर भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 के अनुच्छेद 17 के उल्लंघन की कार्यवाही की जाएगी | यह अपराध दंडनीय है जिसके अंतर्गत दो वर्ष तक का कारावास अथवा न्यूनतम रूपये 2,00,000/- का आर्थिक दंड अथवा दोनों का प्रावधान है |
अगर कोई खिलौना उत्पादक भारतीय मानक ब्यूरो से लाइसेंस लिए बिना खिलौनों का उत्पादन करता है अथवा कोई व्यापारी बिना ISI मार्क लगे हुए खिलौने बेचता है (यहाँ तक कि इ-प्लेटफार्म के माध्यम से भी) तो उसकी सूचना भारतीय मानक ब्यूरो नागपुर शाखा कार्यालय को फोन नंबर 0712-2540807, 0712-2565171 या ई-मेल: hngbo@bis.gov.in पर दें।
खिलौनों के ऊपर लगे हुए ISI मार्क के असली या नकली होने की पहचान एवं किसी तरह की शिकायत आप अपने मोबाइल द्वारा बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App)के माध्यम से भी कर सकते हैं। यह ऐप (App) आप अपने मोबाइल में प्लेस्टोर/ ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।