– जगदलपुर हॉकी रही तीसरे स्थान पर
– मधुसूदन यादव महापौर के हाथो खिलाडी हुए पुरूस्कृत
– विजेता को दो लाख,उपविजेता को एक लाख साठ हजार व तीसरे स्थान टीम को एक लाख बीस हजार रूपये का चेक दिया गया
राजनांदगांव :- अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में भारत सरकार के सांई सेंटर व हॉकी इंडिया, के द्वारा संचालित व छत्तीसगढ हॉकी के द्वारा आयोजित अस्मिता हॉकी स्टेट लीग के फायनल मुकाबले में बिलासपुर की बालिका टीम ने राजनांदगांव हॉकी को 6-4 गोेल से संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित करते हुए स्वर्ण पदक के साथ विजेता बनी राजनांदगांव रजत पदक के साथ उपविजेता व तीसरे स्थान पर जगदलपुर हॉकी ने कॉस्य पदक जीता चौथे स्थान पर स्पोटर्स अकादमी रायपुर की टीम रही प्रतियोगिता का समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह मधुसूदन यादव महापौर के मुख्यआथित्य में अप्रिता मोहन सिन्हा क्षेत्रिय पार्षद खेमलाल वर्मा संयुक्त कलेक्टर राजनांदगांव सौमित मौर्या तहसीलदार फिरोज अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ हॉकी रमेश डाकलिया, कुतुबुद्धिन सोलंकी, मृणाल चौबे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी, पार्षद छोटे लाल रामटेके, तथागत विजय पांडेय के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
अस्मिता हॉकी स्टेट लीग का पुरूस्कार वितरण करते हुए मधुसूदन यादव ने अपने उद्धबोधन में मंच मे उपस्थित समस्त वरिष्ठजनों का स्वागत करते हुए कहा की राजनांदगांव में फाण्उडेशन जो हमारी सरकार ने ही खडा किया है तो उसे सावंरेगें भी हम ही,उन्होने बताया खेल के क्षेत्र में जो भी संभव मदद करेंगें। खेल के विकास के लिए जो भी कार्य हो चाहे फ्लड लाईट की व्यवस्था हो या हॉकी स्टेडियम के टर्फ बदलने की बात हो। उन्होने कहा की हॉल ही में खेलो इंडिया से बात हुई है की हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ को बदलने का जो प्रस्ताव है वह राज्य सरकार ने अपने बजट में लिया है। छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने अपने स्वागत भाषाण में कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण,हॉकी इंडिया एवं छत्तीसगढ हॉकी के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ में महिला हॉकी खेल का बढावा देने के उद्धेश्य से अस्मिता हॉकी स्टेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 9,60,000 रूपयें की नगद राशि विजेता,उपविजेता,व तीसरे स्थान रहने वाले टीमों को पुरूष्कार स्वरूप दिया गया जो की एैतिहासिक है,भारत सरकार एवं राज्य सरकार की इस पहल से खिलाडियों को उचित मंच के साथ साथ वित्तिय सहायता प्रदान की गई। अस्मिता हॉकी स्टेट लीग का आयोजन देश के चुनिंदा आठ राज्यो में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, यह शौभग्या की बात है कि छत्तीसगढ को इस क्रम में पहला स्थान दिया गया।
फायनल मैच में बिलासपुर ने राजनांदगांव को फायनल में हराया
हॉकी स्टेडियम में आज अपरांह में खेले गए बिलासपुर और राजनांदगांव के मध्य खेला गया फायनल मैच बहुत संघर्षपूर्ण रहा जिसमें बिलासपुर ने राजनांदगांव को 6-4 गोल से पराजित किया मैच के प्ररांभ से ही बिलासपुर ने राजनांदगांव पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और पहले ही मिनट में रिया खलखो ने मैदानी गोल किया मैच के 7वें मिनट में दामिनी खुसरो ने मैच के 15वे मिनट में प्रियंका तिलगम, 19वें मिनट और 27वें मिनट में रिया खलखो ने और मैच के मधु सिदान ने गोल किया था वही राजनांदगांव की ओर से श्यामली राय और नैना सोनकर ने 1-1 गोल और दुबीरावत ने 2 गोल किया था हॉकी बिलासपुर ने 6-4 गोल से पराजित कर फायनल का खिताब अपने नाम किया। इसके पहले गए तीसरे व चौथे स्थान के लिए हॉकी जगदलपुर ने स्पोटर्स अकादमी रायपुर को कढे मुकाबले में 2-1 गोल से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया इस रोमांचक मुकाबले में मैच के मध्यांतर तक दोनो ही टीम ने कोई भी गोल नही कर पाई मैच के मध्यांतर के बाद मैच के 32वें मिनट में रायपुर के ओर से प्रतिमा कोलियारा ने गोल कर 1-0 गोल की बढत बनाई थी वहीं हॉकी जगदलपुर की ओर से मैच के 36वें मिनट में दामिनी कश्यप ने गोल कर 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया मैच के 55वें मिनट में चंन्द्रवती नेताम ने गोल कर 2-1 गोल से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान प्राप्त किया । समापन समारोह का संचालन दिग्विजय स्टेडियम के प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह ने किया। जिला हॉकी संघ के सचिव शिव नारायण धकेता ने आभार व्यक्त किया।
समापन समारोह में प्रमुख रूप से अजय झा, विद्या विलास श्रीवास्तव, नीलम जैन,भूषण साव, अनूप श्रीवास्तव, ज्ञानचंद जैन,अब्दुल कादिर, प्रिंस भाटिया, गुणवंत पटेल, सुदर्शन सिंह, डेनीज कृस्टि, अनुराज श्रीवास्तव, सचिन खोबरागड़े, शब्बीर सोलंकी, अभिनव मिश्रा, शिवा चौबे, रूपेश जायसवाल, तीरथ गोस्वामी, कृष्णा यादव, संतोष चोखान्द्रे, ममता गुप्ता, जितेंद्र सीमंकर, रवि कॉन्डईया आदि उपस्थित थे। आज के मैच में दामिनि सिंह,दिलीप रावत, राजेश निर्मलकर हनीफ कुरैशी, हारून खान,किशोर धीवर उपस्थित थे।