जीएसटी काउन्सिल द्वारा जीएसटी में ग़ैर पंजीकृत विक्रेताओं को ई-कॉमर्स में व्यापार की अनुमति से देश में ई कॉमर्स को बड़ा बढ़ावा इस बड़ी राहत के लिए कैट ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री सीतारमन की सराहना की

नागपूर :-छोटे अपंजीकृत विक्रेताओं को ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से अपना माल बेचने की अनुमति देने के जीएसटी काउन्सिल के निर्णय को एक बड़ा कदम बताते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि ये एक प्रगतिशील निर्णय जिसकी कैट द्वारा पिछले दो वर्षों से अधिक समय से मांग की जा रही थी के होने से अब छोटे व्यापारी भी ई कॉमर्स के ज़रिए व्यापार कर सकेंगे ।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह निर्णय छोटे व्यापारियों को ई-कॉमर्स के माध्यम से अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए सशक्त बनाएगा और पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन को देशभर में मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि देश में 8 करोड़ से अधिक छोटे व्यापारी हैं लेकिन बड़ी संख्या में व्यापारी जीएसटी पंजीकरण के बिना व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं क्योंकि उनकी वार्षिक बिक्री जीएसटी सीमा से बेहद कम है। ऐसे व्यापारी अब ई-कॉमर्स पर व्यापार कर सकेंगे जो कि एक बहुत बड़ी बात है।

भरतिया और खंडेलवाल दोनों ने कहा कि, भारत तेजी से ई-कॉमर्स हब के रूप में उभर रहा है और ऑनलाइन कारोबार में जबरदस्त वृद्धि हो रही है। भारत में ई-कॉमर्स व्यवसाय अब कुल खुदरा का लगभग 10% और वस्त्र और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कुछ क्षेत्रों का लगभग 25-50% है। इसे देखते हुए यह अत्यंत प्रासंगिक था कि छोटे वेंडर जिनका टर्नओवर छोटा है और जीएसटी के दायरे में नहीं आते हैं, वे ऑनलाइन कारोबार करने में सक्षम नहीं थे, जिससे बाजार और व्यापार के अवसरों का भारी नुकसान हो रहा था।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मालकी हक्काचे पट्टे, ग्रामस्थांना खासदार तुमाने यांचा दिलासा

Mon Dec 19 , 2022
नागपूर :- रामटेक लोकसभा मतदारसंघ क्षेत्रातील नागपूर वर्धा रोडवरील डोंगरगाव ग्रामपंचायत अंतर्गत टेकडी धुटी गावातील शेकडो ग्रामस्थांनी आज खासदार कृपाल तुमाने यांच्या कार्यालयात धाव घेतली. शासन निर्णयानुसार मालकी हक्क पट्टे वाटपाचा प्रश्न लवकर निकाली काढण्याचे निर्देश तहसीलदारांना देत खा. कृपाल तुमाने यांनी या ग्रामस्थांना दिलासा दिला. डोंगरगाव ग्रामपंचायत अंतर्गत धुटी गाव येथे गेल्या 30 वर्षापासून आम्ही राहत असून घरोघरी पाणीपुरवठा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com