धर्मपुरी :- परम पूज्य परमात्मा एक सेवक सुख शांति भवन मंडल बेरदेपार मौदा तालुका के अरोली गांव के पास मौजा बेरदेपार में भव्य सेवक सम्मेलन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। साथ ही बुधवार 5 फरवरी 2025 को शाम 7 बजे चौर्याशंकर नाटकर द्वारा ठिकेनी भजन का कार्यक्रम रखा गया। रात्रि 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार 6 फरवरी 2025 को सुबह 6:20 बजे परम पूज्य परमात्मा एक सेवक सुख शांति भवन बेरदेपार में सामूहिक हवन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। फिर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ग्राम बेरदेपार खंडाला गुजर से आरोली तक भव्य प्रचार रैली और पूरे बेरदेपार गांव का मनोरंजन, लेज़ीम, नृत्य विविध और महाप्रसाद कार्यक्रम किया गया, 11:30 बजे के बाद कार्यक्रम का उद्घाटन, दीप प्रज्ज्वलन, बाबा की छवि स्वागत, माँ की छवि स्वागत, स्वागत गीत, फिर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही बेरदेपार के सेवकों ने डांडिया नृत्य किया। दोपहर 1:30 बजे भागवत कार्य चर्चा बैठक प्रारंभ हुई। वहीं शाम 5:30 बजे भव्य महाप्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रात 8 बजे नंदू ढाडे तालगांव की प्रस्तुति हुई। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन गजानन येरन ने किया .
इस अवसर पर ईश्वर के एक मार्ग, मानव धर्म व शिक्षा, सेवकों के अनुभव, बाबा का मार्गदर्शन, अंधविश्वास निवारण, व्यसन मुक्ति आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण राव मेहर बाबूजी रामटेक एम.जी. ने की. प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन खंडार एलआईसी एजेंट केर्डी, उद्घाटनकर्ता सुनील पचघरे गाइड नागपुर, सह-उद्घाटनकर्ता गेंदलाल फिटिंग गाइड अरोली, महादेव भोंगाडे गाइड अभोनरा, देवजी गभाने मसला और विशिष्ट गणमान्य नागरिक नागपुर, रामेतक, पारशिवनी, कुही, लाखांदूर भंडारा, तुमसर, मोहाड़ी, तालुका से अतिथि और मध्य प्रदेश से नंदकिशोर टांडेकर गाइड सावरनी। सेवक, सेविकाएँ, कुमार, कुमारिकाएँ हजारों की संख्या में उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में मौदा कामठी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक टेकचंद सावरकर, यथिल थानेदार स्नेहल राऊत, सदानंद निमकर पूर्व उपाध्यक्ष जी.पी. नागपुर भगवान बावनकुले उपसरपंच कोदामेंधी आनंद नंदनवार रामटेक, प्रताप दमाहे खमारी, रेवानंद देशमुख सरपंच बेरदेपार, सुरेश कारसर्पे, टिकेश्वर सपाटे, वासुदेव बंधाते, गुणवंता करांडे, रमेश रक्तशिंगे, ईश्वर निमकर, वैशाली फटिंग, माधुरी येरने और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में टीकाराम नटकर, प्रवीण नटकर, दयाशंकर येरने, सचिन नटकर, केवल नटकर आदेश, नटकर, पवन नटकर, उज्वल नटकर, विवेक नटकर, हर्षल नटकर, अविनाश नटकर, कुलदीप नटकर, मार्शल नटकर, नैनेश नटकर, सोनल नटकर, विशाल नटकर, करण घुघसकर और बेरदेपार का पूरा समुदाय शामिल रहा। ईश्वर के एक सेवक ने सहयोग किया। कार्यक्रम की शुरुआत मार्गदर्शक रमेश नाटककर ने की और धन्यवाद ज्ञापन जोपासना नाटककर ने किया और शाम की प्रार्थना करण धानकुटे और सभी सेवकों ने की और कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद के साथ हुआ और फिर कलापथक प्रस्तुत किया गया।