नागपूर : सतरंजीपुरा परिसर मे हजरत बाबा ताजुद्दीन के 100 वे उर्स मुबारक के मौके पर “जश्ने सरकार ताजुल औलिया” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मे मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया हिंदू-मुस्लिम तथा सभी समुदाय के लोग इस कार्यक्रम मे शरिक हुये । सभी ने एक दुसरे के गले मिलकर ख़ुशी जताई । कार्यक्रम मे हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्यारे खान तथा पूर्व नागपूर के विधायक कृष्णा खोपडे इनका इस्तकबाल कर स्वागत सत्कार किया गया । नगरसेवक नितीन साठवणे भी इस कार्यक्रम मे प्रमुखता से उपस्थित थे । प्यारे खान ने सभी नागरीको से परिवार के साथ इस उर्स मे सामील होने कि अपील की वही विधायक कृष्णा खोपडे ने सभी को 100 वे मुबारक उर्स की बधाईया देते हुये आयोजको का अभिनंदन किया ।
इस कार्यक्रम के आयोजन हेतू शुफी सईद खान, सिराज अहमद, मुनाजदीन, अफसर अली, राजू इकबाल, अ. वहीद, नजीर, अशफाक शोएब, आवेश, गुड्डू आदी ने प्रयास किये ।