कोंढाली/काटोल :-महात्मा गांधी आंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्व विद्यालय वर्धा से अश्विनी कृष्णराव राऊत को पीएचडी प्रदान की गयी है.
अश्विनी राऊत को नागपुर महानगर पालिका के वर्ष २०१४ से २०१९ तक जनकल्याणकारी योजनाओंका समिक्षात्मक अध्ययन इस विषय पर शोध कार्यकरने पर पी एच डी उपाधि प्रदान की.
अश्वीनी कृष्णराव राऊत ने इसके पुर्व भारत सरकार के डायस्पारो निती के उद्भव और विकास का अध्ययन इस विषय पर एम फिल की पदवी तथा इस में सुवर्ण पदक प्राप्त किया है.
अश्विनी राऊत अल्प भुधार अत्यंत सामान्य परिवार से आती है. अश्विनी ने पी एच डी उपाधी प्राप्त करने पर कोंढाली/ काटोल क्षेत्र के शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनिती संघटनो द्वारा अभिनंदन किया गया.