नागपूर :- प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के आवाहन पर टिम कैट नागपुर ने मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत नागपुर के व्यापारियों द्वारा इतवारी टांगा स्टैंड चौक पर भारत माता के चित्र के आगे खड़े होकर अपने मुट्ठी में भारत माता की मिट्टी रखकर राष्ट्रभक्ति की शपथ ली। यह कार्य पंचप्रण के अंतर्गत ली। व्यापारियों ने अपने हाथों में अनेक प्रकार के बॅनर पकड़ते हुये नारे लगाये बॅनर पर लिखा था ‘मेरी माटी मेरा देश’ का स्वागत करें ‘अलग भाषा अलग वेश, फिर भी अपना एक है देश नागपुर हो या गुवाहाटी, अपना देश अपनी माटी। वीरो को नमन, मिट्टी को वंदन हर घर तिरंगा, हर दिल तिरंगा। इसके साथ-साथ भारत माता की जय.. वंदे मातरम जैसे नारे लगाकर सारे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। व्यापारियों ने हाथों में तिरंगा झेंडा भी पकड़ा हुआ था और बुलंद आवाज में सारे जहां से अच्छा हिंदुस्थान हमारा’ का जयघोष भी कर रहे थे।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया व महामंत्री प्रविण खंडेलवाल ने कहा कि गत वर्ष कैट ने हर घर तिरंगा अभियान की तरह इस वर्ष भी कैट के झंडे तले देशभर के व्यापारी इस अभियान में जोर-शोर से भाग ले रहे है। ३० अगस्त तक देश के कोने-कोने में बसे व्यापारी समुदाय इस अभियान को आगे ले जायेंगे। इस अभियान की श्रृंखला में आगामी १३ अगस्त से १५ अगस्त तक देशभर के व्यापारी अपने घरों एवं दुकानों पर तिरंगा झेंडा लगायेंगे।
टिम कैंट नागपुर के चेअरमेन गोपाल अग्रवाल और अध्यक्ष किशोर धाराशिवकर ने बताया कि नागपुर शहर में स्थानिय व्यापारी संगठन वसुधा वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे शहर में जगह- जगह ७५ पौधे लगाकर एक अमृतवाटीका बनायेंगे। कार्यक्रम में प्रमुखता से उपस्थित थे संयोजक राजकुमार गुप्ता, रामकिशन गुप्ता, संयोजिका ज्योती अवस्थी, जुगलकिशार गुप्ता, प्रदिप शिवहरे, विजय गुप्ता, रमेश उमाटे, निर्मल अग्रवाल, रूपाली नंदी, मिना बसक, नितु नायक, सरीता चौरसिया, संजिवनी चौधरी, सपना तलरेजा, जया शेख, अरविंद अवस्थी, गोविंद पटेल, निखिलेश ठाकर, विजया चौरसिया, जयश्री गुप्ता, मधुसुदन त्रिवेदी, सतिश बंग, विनोद गुप्ता, फारूकभाई अकबानी, राजकुमार भगतानी, ज्ञानेश्वर रक्षक सलिम अजानी, प्रभाकर देशमुख आदि ऐसा महासचिव विनोद गुप्ता ने कहा ।