नागपुर : अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था, पूर्व नागपुर द्वारा भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर महावीरनगर में देश का सर्वाधिक प्रसारित जैन तिथियुक्त आर्यनंदी दिनदर्शिका-2022 का विमोचन और वितरण अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन नखाते, विदर्भ (पूर्व) के सचिव राजेंद्र नखाते, अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था पूर्व नागपुर के अध्यक्ष श्रीकांत तुपकर, सचिव उमेश फुलंबरकर के हस्ते रविवार को संपन्न हुआ. आर्यनंदी दिनदर्शिका में संपूर्ण भारत के दिगंबर जैन क्षेत्रों की संपर्क सूची, जैन ध्वज की उपयुक्त जानकारी, पंचांग, दशलक्षण धर्म की संक्षिप्त जानकारी, प्रमुख शहरों के धर्मशाला के पते, तीर्थंकरों की पंचकल्याणक तिथि, जैन आचार्यो, मुनिराजों के अवतरण दिवस, दीक्षा तिथि, प्राणायाम के लाभ, अल्पसंख्यांक की जानकारी मुख्य रूप से प्रकाशित की गई हैं.
समारोह में संदीप पोहरे, अमोल भुसारी, सुदेश पोहरे, मनोज मानेकर, अतुल महात्मे, अभिजीत पलसापुरे, अनूप गिल्लरकर, सचिन येलवटकर, अमोल सोइतकर, विशाल चाणेकर, गौरव अवथनकर, अमोल बंड, तुषार वेखंडे, दिलीप जगताप, कुणाल गडेकर, निशित जगताप, शौर्य वेखंडे आदि उपस्थित थे.