जीएचआरसीई में वार्षिक टेक फेस्ट अंतराग्नि, टेक्नोरिअन और पराक्रम का आयोजन

नागपूर :- जी.एच.रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में विद्यार्थियों के सर्वांगिन विकास के उद्देश्य से वार्षिक समारोह अंतरागिनी, टेक्नोरिअन और पराक्रम का आयोजन कॉलेज परिसर में 23 से 25 फरवरी तक किया गया. इसके उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में सीआरपीएफ नागपुर के डीआईजी पी.आर. जांभोलकर, रायसोनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के कार्यकारी निदेशक श्रेयस रायसोनी, जीएचआरसीई के निदेशक डॉ. सचिन ऊंटवाले, उपनिदेशक डॉ. प्रमोद वाल्के और डॉ. संतोष जाजू, आयोजन प्रमुख डॉ. प्रेमा डायगवाने, अधिष्ठाता एसएसी डॉ के.के. जाजूलवार प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

उद्घाटन समारोह में डॉ. जाजूलवार ने कार्यक्रम का प्रास्ताविक किया. अपने संदेश में डॉ. सचिन ऊंटवाले ने विद्यार्थियों से कहा कि अपने भविष्य को बहुमुखी बनाने के लिए इस मंच का उपयोग करे. जांभोलकर ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने का आह्वान किया. उन्होंने सैन्य सेवा में युवा इंजीनियर कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है, सैन्य सेवा में रोजगार की संभावनाओं के विषय में जानकारी दी. समारोह में आभार प्रदर्शन डॉ. प्रेमा डायग्वाणे ने किया. उद्घाटन समारोह के बाद विद्यार्थियों ने पवन खिंड पर एक नाटक का मंचन किया. यह नाटक छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी पर आधारित था. सभी विद्यार्थियों ने दमदार प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया. दर्शकों ने नाटक के मंचन के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता को अनुभव किया.

इसके पश्चात परिसर में विविध कार्यक्रम गीत-संगीत, नृत्य, डीजे, स्ट्रीट डांस, थीम आधारित नृत्य व लोकनृत्य, फैशन शो, ट्यून इन टू नाइन टीज, गीत गायन, वॉल पेंटिंग, बॉक्स क्रिकेट, फोटो बूथ, टैलेंट शो, डीजे आर्टिस्ट, कला प्रदर्शनी, मास्टर शेफ, फेयर गेम, ओपन माइक, ट्रेजर हंट, रोब सॉकर, मेन इन एक्शन, ब्रीज बिल्डिग, टावर मेकिंग, ब्लाइंड रेस, लाइन फॉलोवर, कोड-ओ-क्वीक, वेब-ओ-चेंज, रॉकेट लीग, रील करो फील करो, टेक्निकल क्वीज, ग्लो हॉकी, गेम-ओ-लूशन, बॉम्ब स्क्वाड, इनोवेशन टेक, टेक्निकल ट्रेजर हंट, फुटसाल, बास्केटबॉल, फूटबॉल, वॉलीबॉल, डोजेबॉल, खो-खो, क्रिकेट, हैंडबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस, पूल, कैरम, चेस, टग ऑफ वॉर, पावर लिफ्टिंग, एथेलेटिक्स आदि का आयोजन किया गया. स्पर्धा के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.

समारोह का समापन प्रख्यात फिल्म पाश्र्व गायक अमित जाधव के गीत-संगीत के कार्यक्रम के साथ हुआ. जीएचआरसीई के निदेशक डॉ. सचिन ऊंटवाले, कार्यक्रम के प्रभारी, डॉ. पी. डायगवाने, सह प्रभारी निकिता चव्हाण,  अधिष्ठाता एसएसी डॉ. के.के. जाजूलवार आदि ने रायसोनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन सुनील रायसोनी का सभी तरह का सहयोग देने के लिए आभार माना.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

एएससीआई और फ्यूचरब्राण्‍ड्स ने #GetItRight ब्राण्‍ड इंफ्लूएंसर समिट में ‘वील्डिंग इंफ्लूएंस, नर्चरिंग ट्रस्‍ट’ अध्‍ययन लॉन्‍च किया

Tue Feb 28 , 2023
यह अध्‍ययन इंफ्लूएंसर मार्केटिंग के संदर्भ में जानकारी से भरे विश्‍वास का एक नया उदाहरण पेश करता है ब्राण्‍ड्स और इंफ्लूएंसर्स के लिये ज्‍यादा अर्थपूर्ण और गहरे तरीके से भागीदारी करने के अवसरों की पहचान दिन भर चली समिट में सबसे प्रभावशाली डिजिटल क्रियेटर्स, इंफ्लूएंसर एजेंसियों और सीएमओ में से कुछ ने सत्रों का संचालन किया मुंबई : द एडवर्टाइजिंग […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!