नागपुर :- वर्धमान नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में कार्तिक सुदी पंचमी पर अन्नकूट – छप्पनभोग दर्शन व प्रसाद वितरण सोत्साह सम्पन्न हुआ। सुबह भगवान राधाकृष्ण का दुग्धाभिषेक किया गया। मंदिर परिसर को केले के खम्बों व फूलों से सुसज्जित किया गया। छप्पनभोग दर्शन व महा आरती की गई। मैनेजिंग ट्रस्टी पवनकुमार पोद्दार ने बताया कि छप्पनभोग पूजन पोद्दार परिवार ने किया। तत्पश्चात आरती और प्रसाद वितरित किया गया । भक्तों के अपार समुदाय ने अन्नकूट दर्शन किए । जय श्री कृष्ण से मंदिर परिसर गूंज उठा।
सफलतार्थ मुकेश खंडेलवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, किशोर कालंभे, मधुसूदन सारडा, ऋषि खुंगर, सुधीर केड़िया, शिव गुप्ता, सुनील गुप्ता, गोविंद बाहेती, गिरिराज बियानी, प्रवेश लोहिया, नीरज अग्रवाल, सुनील केसान, नारायण सारडा, रवि गुप्ता, मनीष क्याल, सतीश बियानी, हेमंत मालपानी, नवनीत क्याल, नीरज अग्रवाल एवम राधाकृष्ण महिला मंडल प्रयासरत थे।