विदर्भ सहित पूरे देश में होगा ऐसा सम्मेलन – केदारे
नागपुर :- हलबा समाज मैरिज ब्यूरो की तरफ से पहला सर्वजातीय तथा 26 वाँ हलाबा समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन सुरेशभट सभागृह में हाल ही में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात समाजसेवी सुभाष कोटेचा ने की जबकि करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज सिंह, जयपाल ताकोते, संजय हेडाऊ, पूर्व महापौर मनीषा कोठे, शिवानंद सहारहर, चंद्रशेखर नगरधनकर, आदी विशेष रूप से उपस्थित थे । मैरिज ब्यूरो के अध्यक्ष भास्कर केदारे ने प्रस्तावना रखते हुए कहा कि 2010 से हो रहे इस सम्मेलन में पहली बार सर्वजातीय युवक युवती पूरे देश से शामिल हुए हैं लगभग 300 से 350 जोड़ें यहां उपस्थित है । जल्दी ही ऐसा सम्मेलन विदर्भ सहित पूरे देश में किया जाएगा ।
अध्यक्ष पद से बोलते हुई सुभाष कोटेचा ने कहां की यहाँ पहिली बार सर्वजातीय सम्मेलन हो रहा है ऐसे सम्मेलन होने चाहिए । इससे आपसी प्रेम और भाईचाँरा बढ़ता है और देश मजबूत होता है । उन्होंने बहु को बेटी और सांस ससुर को मां बाप मानने की अपील इस दौरान सम्मेलन में की । संमेलन में विभिन्न मैरिज ब्युरो के संचालको और हलबा समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार किया गया । मंच संचालन निलीमा केदारे तथा आभार प्रदर्शन बी.पी. कुंभारे ने किया ।