सर्वजातीय व हलबा समाज परिचय सम्मेलन संपन्न.

विदर्भ सहित पूरे देश में होगा ऐसा सम्मेलन – केदारे

नागपुर :- हलबा समाज मैरिज ब्यूरो की तरफ से पहला सर्वजातीय तथा 26 वाँ हलाबा समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन सुरेशभट सभागृह में हाल ही में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात समाजसेवी सुभाष कोटेचा ने की जबकि करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज सिंह, जयपाल ताकोते, संजय हेडाऊ, पूर्व महापौर मनीषा कोठे, शिवानंद सहारहर, चंद्रशेखर नगरधनकर, आदी विशेष रूप से उपस्थित थे । मैरिज ब्यूरो के अध्यक्ष भास्कर केदारे ने प्रस्तावना रखते हुए कहा कि 2010 से हो रहे इस सम्मेलन में पहली बार सर्वजातीय युवक युवती पूरे देश से शामिल हुए हैं लगभग 300 से 350 जोड़ें यहां उपस्थित है । जल्दी ही ऐसा सम्मेलन विदर्भ सहित पूरे देश में किया जाएगा ।

अध्यक्ष पद से बोलते हुई सुभाष कोटेचा ने कहां की यहाँ पहिली बार सर्वजातीय सम्मेलन हो रहा है ऐसे सम्मेलन होने चाहिए । इससे आपसी प्रेम और भाईचाँरा बढ़ता है और देश मजबूत होता है । उन्होंने बहु को बेटी और सांस ससुर को मां बाप मानने की अपील इस दौरान सम्मेलन में की । संमेलन में विभिन्न मैरिज ब्युरो के संचालको और हलबा समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार किया गया । मंच संचालन निलीमा केदारे तथा आभार प्रदर्शन बी.पी. कुंभारे ने किया ।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मानव कल्याण सामाजिक सांस्कृतिक बहुउद्देशीय संस्था नागपुर, बैतूल जिल्हा दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

Thu Nov 3 , 2022
बैतूल :- दिनांक ३० अक्टूबर २०२२ रविवार को ४ बजे सतपुड़ा ITI, भारत भारती, बैतूल में संपन्न हुआ जिसमें प्रमुखता से मानव कल्याण सामाजिक व सांस्कृतिक बहुउद्देशीय संस्था के तरफ से रविवार को दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मिलन कार्यक्रम सतपुड़ा आई.टी.आई भारत भारती बैतूल किया गया संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश सिंह ठाकुर ने बताया कि संस्था पिछले पांच वर्षो से […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!