दैनिक कार्यों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए ‘एआई अनज़िप्ड’ पुस्तक उपयोगी – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों पुस्तक का विमोचन

मुंबई :- ‘एआई अनज़िप्ड’ (AI Unzipped) पुस्तक के माध्यम से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग दैनिक कार्यों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। यह पुस्तक आधुनिक एआई तकनीकों, छात्रों, छात्राओं और दैनिक कार्यों में एआई के उपयोग के तरीकों को समझाने में सहायक होगी, ऐसा मत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों ‘एआई अनज़िप्ड’ पुस्तक का विमोचन सह्याद्री अतिथिगृह में किया गया। यह पुस्तक रतन टाटा महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. डॉ. अपूर्वा पालकर द्वारा लिखी गई है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, प्रकाशक मंदार जोगलेकर, डॉ. अमित जाधव, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेंद्र तलवारे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

‘एआई अनज़िप्ड’ पुस्तक में एआई के माध्यम से कार्यक्षमता बढ़ाने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता की नवीनतम तकनीकों, उद्योग, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा आदि क्षेत्रों में एआई के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई है। साथ ही, इसमें 500 से अधिक ओपन-सोर्स टूल्स और प्रोग्राम्स की जानकारी शामिल है, जिससे महिलाओं, छात्रों और आम नागरिकों को एआई अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस पुस्तक के लेखन के लिए डॉ. अपूर्वा पालकर को बधाई दी और रतन टाटा महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय द्वारा “Code Without Barriers” और “AI Initiative with Microsoft” जैसे कार्यक्रमों की सराहना की, जिनमें 10,000 छात्राओं और महिलाओं को एआई प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने भी इस पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह महिलाओं, छात्रों, नवोद्यमियों और शोधकर्ताओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

"एसबीआई कार्ड्स और कोटक बैंक के ठेकेदार को जेल"

Mon Mar 10 , 2025
– एसबीआई कार्ड्स और कोटक बैंक के लिए काम करने वाली थर्ड-पार्टी रिकवरी एजेंसी वेलंकनी मैनेजमेंट सर्विसेज के मालिक और मैनेजर को एक कर्मचारी की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल की सजा सुनाई गई है। नागपुर :- एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, एसबीआई कार्ड्स और कोटक बैंक के लिए काम करने वाली थर्ड-पार्टी रिकवरी एजेंसी वेलंकनी मैनेजमेंट सर्विसेज […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!