-पंकज तिडके, शरद भट्टड उपाध्यक्ष और अमोल जलतारे सचिव चुने गए
नागपूर – नागपूर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष के रूप में एड. अतुल पांडे 554 वोटों के साथ निर्वाचित हुए .उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी एड. समीर सोनी को हराया है सोने को 476 वोट श्रीधर पुरोहित को 442 वोट वी.सी.भाबुरकर को 29 वोट मिले हैं .11 वोट अवैध है रहे. उपाध्यक्ष के रूप में पंकज तिडके के 824 वोट और शरद भट्टड को 670 वोट मिले हैं अमोल जलतारे को 782 वोट मिले सचिव बने, जबकि प्रतिद्वंदी आर.बी ढोरे को 704 वोट मिले . कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष के रूप में 775 वोट लेकर एम.ओ. लाखे, सहसचिव के रूप में 788 वोट लेकर पी.एस चौहान को लाइब्रेरी इंचार्ज के लिए 618 वोट लेकर वी.एस ओबराय का निर्वाचन हुआ है .
वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपूर्वा कोल्हे, प्रियंका आठवले अरबट, अक्षय क्षीरसागर, अकीब उल हक, अनंत कृष्णन, अमोल होंगे और बी.ए भेंडाकर का समावेश है . नई कार्यकारिणी को 3 साल का कार्यक्रम मिलेगा निर्वाचन समिति के प्रमुख अधिवक्ता डॉ अंजना डे के नेतृत्व में अधिवक्ता फिरदौस मिर्जी,भानुदास कुलकर्णी, संग्राम सिरपुरकर और अरुण पाटिल के निर्वाचन अधिकारी के रूप में काम किया.