– राजेंद्र कामदार के घर 26 मार्च को चोरी की घटना घटी थी
नागपुर :- 9 करोड़ रुपये का कीमती सामान चुराने वाले दो चोरों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी का देशभर में 213 अपराधों का रिकॉर्ड है. अन्य के खिलाफ 22 मामले दर्ज किये गये हैं. आरोपियों की पहचान मोहम्मद सलीम मोहम्मद हबीब कुरेशी (उम्र 51, निवासी रंगारेड्डी, हैदराबाद) और शब्बीर उर्फ साबिर जमील कुरेशी (उम्र 32, थाना गोवंडी, मुंबई, एच.एम. हैदराबाद) के रूप में हुई है।
रामदासपेठ स्थित निर्मल गंगा अपार्टमेंट निवासी राजेंद्र कामदार के घर 26 मार्च को चोरी की घटना घटी थी.राजेंद्र नैवेद्यम समूह के निदेशक हैं। वह अपनी पत्नी के साथ विदेश चले गये। सलीम 25 साल से चोरी में सक्रिय है। साबिर भी सराय का चोर है। वह पिछले कुछ सालों से सलीम के साथ सक्रिय हैं। दोनों कार से नागपुर आये. एक लॉज में रुके और साफ़- सुथरे और महँगे इलाकों में बंद मकान ढूँढ़ने लगे। निर्मल गंगा अपार्टमेंट का निरीक्षण करते समय उन्हें कामदार के घर के दरवाजे पर कुछ अखबार पड़ा हुआ मिला। घर पर भी ताला लगा हुआ था. दोनों ने डकैती की योजना बनाई. दरवाजे का ताला तोड़कर कोठरी में घुसे और 4 लाख 50 हजार रुपए के आभूषण और नकदी लूट ली गई। शिकायत के बाद सीताबाड़ी पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस लॉज तक पहुंची। वहां से आरोपी का नाम, पता और मोबाइल नंबर मिल गया. पुलिस उसकी तलाश में हैदराबाद पहुंची. लेकिन पुलिस से बचने के लिए सलीम ने अपना घर छोड़ दिया और एक मस्जिद में रहने लगा। पुलिस ने योजनानुसार उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने नागपुर में चोरी की और हैदराबाद चला गया। जांच से पता चला कि वहां से वह मुंबई गया और चोरी के आभूषण एक सर्राफा को बेचने के बाद हैदराबाद लौट आया। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार और दो फोन बरामद किए हैं.