दिनदहाड़े छात्रा से युवक ने की बदसलूकी, का मामला दर्ज आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

कन्हान :- दिनदहाड़े गोंडेगांव रोड ग्राम में वाघोली टी-प्वाइंट के पास एक युवक द्वारा बालिका के साथ छेड़छाड़ करने का मामला उजागर हुआ। बालिका द्वारा शोर मचाने पर आजू-बाजू के किसानों को आता देख युवक भाग निकला।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मई मंगलवार की दोपहर करीब 12 से 12.30 बजे के बीच फरियादी नाबालिग 14 वर्षीय छात्रा साइकिल से कन्हान से ट्यूशन कर गोंडेगांव रोड से घर वापस जा रही थी। तभी येसंबा ग्राम वाघोली टी प्वाइंट के पास येसंबा गांव की ओर से लगभग 21 वर्षीय एक युवक सिर पर रुमाल व मुंह पर मास्क भी लगा रखा था। अपनी बाइक से छात्रा के पास पहुंचा तथा साइकिल को रोक कर उसे थप्पड़ मारकर विनयभंग किया. एवं हरकत से घबरा कर छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया । शोरशराबा सुनकर आजू-बाजू के खेत के किसान वहां दौड़े, लोगों को आता हुए देख अज्ञात युवक अपनी दोपहिया से भाग निकला। फरियादी की शिकायत पर कन्हान पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 354, 354 (अ) 323 सहधारा 12 बाल लैंगिंक अपराध संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सीमा बेंद्रे कर रही हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

एम्प्लॉईज फेडरेशनची राज्यसभा धूमधडाक्यात संपन्न

Fri May 12 , 2023
अमरावती :- दि. 5 मे, 2023 रोजी संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठातील डॉ.के.जी.देशमुख सभागृहामध्ये ऑल इंडिया आदिवासी एम्प्लॉईज फेडरेशनची राज्यसभा धूमधडाक्यात संपन्न झाली. राष्ट्रगिताने राज्यसभा सुरु झाली. सभेकरिता महाराष्ट्र राज्यातील एम्प्लॉईज फेडरेशनचे जवळपास सर्वज राज्य पदाधिकारी, विभागीय अध्यक्ष, जिल्हाध्यक्ष/जिल्हासचिव तसेच वरिष्ठ पातळीवरील बहुतांश पदाधिकारी उपस्थित होते. ऑल इंडिया आदिवासी एम्प्लॉईज फेडरेशनद्वारा आयोजित महाराष्ट्र राज्यसभेच्या उद्घाटन प्रसंगी मार्गदर्शन करतांना केंद्रीय अध्यक्ष […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!