कन्हान :- दिनदहाड़े गोंडेगांव रोड ग्राम में वाघोली टी-प्वाइंट के पास एक युवक द्वारा बालिका के साथ छेड़छाड़ करने का मामला उजागर हुआ। बालिका द्वारा शोर मचाने पर आजू-बाजू के किसानों को आता देख युवक भाग निकला।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मई मंगलवार की दोपहर करीब 12 से 12.30 बजे के बीच फरियादी नाबालिग 14 वर्षीय छात्रा साइकिल से कन्हान से ट्यूशन कर गोंडेगांव रोड से घर वापस जा रही थी। तभी येसंबा ग्राम वाघोली टी प्वाइंट के पास येसंबा गांव की ओर से लगभग 21 वर्षीय एक युवक सिर पर रुमाल व मुंह पर मास्क भी लगा रखा था। अपनी बाइक से छात्रा के पास पहुंचा तथा साइकिल को रोक कर उसे थप्पड़ मारकर विनयभंग किया. एवं हरकत से घबरा कर छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया । शोरशराबा सुनकर आजू-बाजू के खेत के किसान वहां दौड़े, लोगों को आता हुए देख अज्ञात युवक अपनी दोपहिया से भाग निकला। फरियादी की शिकायत पर कन्हान पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 354, 354 (अ) 323 सहधारा 12 बाल लैंगिंक अपराध संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सीमा बेंद्रे कर रही हैं।