– स्मारक पर होगी परमवीरों के जन्मभुमी कि माटी.
– बेटियां शक्ती फाउंडेशन द्वारा देश कि एकमात्र एवं प्रथम पहल
नागपुर :- भारत माता कि रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के ईक्कीस परमवीर चक्र प्राप्त रनबांकुरों का स्मारक जल्द ही नागपुर शहर से कुछ दुरी पर बनने जा रहा है.यह स्मारक देश का प्रथम परमवीर स्मारक होगा, जहां सभी ईक्कीस परमवीर चक्र से सम्मानित योद्धाओ के जन्मभूमी कि मिट्टी रखी जाएगी. आगामी गणतंत्र दिवस से नागपुर मे इस ऐतिहासिक स्मारक के निर्माण का आरंभ होने जा रहा है.
संपूर्ण विश्व मे भारत एकमात्र देश है जहां हम सभी भारतवासी अपनी मातृभूमी को माता का दर्जा देते है. मातृभूमी कि रक्षा के लिए अनगिनत रनबांकुरों ने सर्वस्व अर्पण कर मातृभूमी तथा देशवासियों कि रक्षा में किसी भी प्रकार कि कसर नहीं छोड़ी.देश के स्वतंत्रता से लेकर सन १९९९ कि कारगिल लड़ाई तक जिन ईक्कीस परमवीरों को सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से नवाजा गया है, उन सभी परमवीरों की वीर गाथाएँ आनेवाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहे, इस उद्देश्य से नागपुर से तीस किमी दुरी पर बेटियां शक्ती फाउंडेशन के द्वारा समाज के गणमान्य एवं सामान्य नागरिकों के सहयोग से यह स्मारक निर्माण किया जा रहा है.देश मे अनेक जगह परमवीर स्थल बनाए गए है, लेकिन यह स्मारक पर सभी परमवीरों के जन्मभूमी कि मिट्टी रहेगी, जिस से हमारे परमवीरों के साक्षात् दर्शन लेने कि अनुभूती मिलेगी, इसलिए यह स्मारक अपने आप मे अनोखा रहेगा.
आगामी गणतंत्र दिवस पर फाउंडेशन के द्वारा देश के एक परमवीर के जन्मभूमी कि मिट्टी नागपुर मे लाकर इस उपक्रम का आरंभ किया जा रहा है. यह मिट्टी नियोजित स्मारक के निर्माण तक खरबी स्थित बेटियां शक्ति फाउंडेशन मे रखी जाएगी.यह स्मारक कर्नल अजय वीर, रामनाथ लांडे, मनीष मेहता, प्रशांत मिश्रा, अरविंद पाठक इनके मार्गदर्शन मे निर्माण किया जा रहा है.