नागपूर :- वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) द्वारा दिनांक 25-26 मार्च 2025 को होटल सेंटर पॉइंट, रामदासपेठ, नागपुर में “भारत में कोयला खदानों की सुरक्षा” विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी अनुषंगी कंपनियों के सुरक्षा, साइबर सुरक्षा तथा कानूनी विशेषज्ञों के साथ ही इस विषय से जुड़े वेकोलि के अधिकारी गण शामिल होंगे।
इस संगोष्ठी में कोल इंडिया लिमिटेड में सुरक्षा परिदृश्य, साइबर सुरक्षा, कानूनी और नियामक अनुपालन, कोल इंडिया लिमिटेड में सुरक्षा की सर्वोत्तम प्रथाएं, खदानों के लिए तकनीकी तौर पर उन्नत निगरानी आदि विषयों पर सत्रों का आयोजन किया गया है। वक्ता के रूप में कोल इंडिया लिमिटेड के सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीनियर एडवाइजर (सिक्यूरिटी) ए. के. पटेरिया, वेकोलि के सीवीओ अजय मधुकर म्हेत्रे, वेकोलि तथा कोल इंडिया लिमिटेड की अन्य अनुषंगी कंपनियों के महाप्रबंधक तथा विभागाध्यक्ष, सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे।
संगोष्ठी के प्रथम दिवस पर उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वेकोलि के सीएमडी जे. पी. द्विवेदी तथा निदेशक (कार्मिक) डॉ. हेमंत शरद पांडे विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह में कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पी. एम. प्रसाद विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।