– अल्पसंखाक कांग्रेस कमेटी ने की म. न. प अयुक्त व स्टेट इंजीनियर से मांग यंग मुस्लिम ग्राउंड मोमिनपुरा में विजिट करे
नागपूर :- मध्य नागपुर में मोमिनपुरा स्तिथ मुस्लिम ग्राउंड जो की पिछले कही सालो से यंग मुस्लिम फुटबॉल क्लब को लीज पे, खेलकुद के लिए..दिया जाता है.मुस्लिम ग्राउंड के अंदर लग भग 200 परिवार रहते है उन्हे बच्चो के खेल कुद से कोई प्रॉब्लम नहीं परंतु मुस्लिम ग्राउंड में आवक जा के जो मैन 4 गेट है उसमे पिछले 4 महीने से पोल गाड़ दिए गए जिस कारण वो गेट से नही एंबुलेंस,नही फायरब्रिगेट की गाड़ी नहीं तो ऑटो रिक्शा आ जा सकता है जिस कारण ग्राउन के रह वाल्सियो को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस बाद लेकर नागपुर शहर जिल्ह कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम खान के नेतृृत्व में मुस्लिम ग्राउन के रहवासियों के साथ मिलकर म. न. प आयुक्त कार्यलय में स्टेट इंजीनियर पंकज को ज्ञापन सौंपा साथ ही गांधीबाग जोन सहायुक्त को ज्ञापन सौंपा साथ ही तुरंत विजिट कर पोल निकलने की मांग कि वसीम खान ने कहा कि ग्राउन की रक्षा की फिकर सबको है लेकीन वह पे रहने वालो की चिंता किसे भी नही..कही लोग ऐसे जिनके परिजनो को हार्ट अटैक आया गोद में उठाकर भागना पड़ा.
किसी के घर में आग लगी फैयरब्रिगेट कि गाड़ी अंदर नहीं आने से लाखो का नुकसान होगया .कही को तो मय्यत निकलने के लिए भी कठनाई का सामना करना पड़ा.एसी अनेक परेशानियां जिसका हल तुरंत निकाले वरना हम तिर्व आंदोलन कर अपने हाथ से पॉल उखाड़ फेक देंगे की बात कही जिसपे वह पे विजिट के लिए इंजीनियर मुस्लिम ग्राउंड मेरे साथ आने की बात का पंकज जी ने कहा इस दौरान दानिश बाबा, इरफान अंसारी,अबरार अंसारी, युनुस अंसारी,बारी हाजी,बब्बू शेख,करीम अंसारी,कालू भाई, माकसूद भाई,नसीम,सलीम भाई आदि उपस्थित थे