राधाकृष्ण मंदिर के पाटोत्सव पर निकलेगी शोभायात्रा

– मंदिर मनाएगा 47वां स्थापना दिवस

नागपुर :- पूर्व नागपुर में स्व. श्री श्यामसुंदर पोद्दार की संकल्पना से, भगवान श्री राधाकृष्ण मंदिर के दर्शनीय देवालय में, वैशाख सुदी 3 अक्षय तृतीया सवंत 2035 वर्ष 1978 को युगल सरकार सच्चिदानंद भगवान श्रीकृष्ण व राधारानी के मनोरम मूर्ति की विधिवत प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत स्थापना हुई। तबसे मंदिर के स्थापना दिवस पर्व पर शोभायात्रा की परम्परा चली आ रही है। इस वर्ष मंदिर का 47 वां स्थापना दिवस अक्षय तृतीया, 10 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा | मैनेजिंग ट्रस्टी पवन पोद्दार ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को फूलों, केले के खम्बे, रंगोली, लाइटिंग से सजाया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक मुरारीलाल अग्रवाल, सहसंयोजक मधुसूदन सारडा, नारायण सारडा हैं।आरम्भ में भगवान का दुग्ध शर्करायुक्त पंचामृत से हरीश अग्रवाल परिवार की ओर से विधिवत अभिषेक होगा। शाम 5 बजे पूजा- अर्चना प्रमुख अतिथि ओमप्रकाश अग्रवाल परिवार द्वारा होगी। रथ में भगवान का पूजन उमाकांत अग्निहोत्री, पुखराज बंग, ओमप्रकाश लड्ढा करेंगे। शोभायात्रा वर्धमान नगर कॉलोनी व आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थली राधाकृष्ण मंदिर वापिस आएगी। शोभायात्रा में भजन गायक पवन झाम व पार्टी एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देंगे। झूमर एवं लाइटिंग के प्रकाश में मंगल कलशधारी महिलाएं, बालिकाएं शोभायात्रा में कतारबद्ध चलेंगी। पारंपरिक परिधान में पुरुष वर्ग व महिलाओं का समूह भगवान का गुणगान करते हुए साथ में चलेंगे, वारकरी भजन मंडल विट्ठल- विट्ठल, गोपाला-गोपाला, देवकीनंदन गोपाला का गायन करते हुए रथ के आगे चलेंगे। मार्ग में भक्तों द्वारा अल्पाहार, शीत पेय जल की व्यवस्था रहेंगी। कलशधारी महिलाओं, पारंपारिक परिधान में आए पुरुष वर्ग, बच्चों को वेशभूषा पर, परिवार के अधिक से अधिक सदस्य उपस्थित रहने पर व शोभायात्रा के मार्ग में आनेवाले घर के सामने सफाई, सजावट, रंगोली आदि पर विशिष्ट पुरस्कार रखा गया है |

मैनेजिंग ट्रस्टी पवनकुमार पोद्दार ने अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में उपस्थित रहकर शोभायात्रा को भव्य रूप देने का निवेदन सभी से किया है। सफलता के लिए सुधीर केडिया, ओमप्रकाश लड्ढा, ऋषि खुंगर, प्रवेश लोहिया, गिरिराज बियानी, गोविन्द बाहेती, शिव गुप्ता, हरीश राठी, मुकेश खंडेलवाल, उमेश माहेश्वरी, गोपाल केयाल, रमाकांत अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सुनील गुप्ता, मनीष केयाल, नितिन ठक्कर, विनोद अग्रवाल, श्यामसुंदर सारडा, पवन बिहानी, आनंद ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रीतम बत्रा (सीए), पुरुषोत्तम टावरी, हनी शर्मा, किरण पोद्दार, रेखा जोशी, मिताली जोशी, मोनू अग्रवाल, उमा केसान, सुनीता अग्रवाल, डॉली पोपली, संतोष पुनयानी, शोभा मनियार, उषा सारडा, रोशनी जुनेजा, मंजू हूरकट, गीता धुत, विजिया सारडा, सीमा पोद्दार, लक्ष्मी जयपुरिया, संध्या खेतान, मंजू जाजोदिया, श्वेता अग्रवाल, मधु राठौड़, कला कलंत्री, नंदिनी व्यास, सरिता करवा, मनीषा इखार, अंजलि खतीजा, पुष्प पुनयानी, निहाल खुराना, हीर शाह, रिशा रावल, पलक छाबरिया, उत्कर्ष लोखंडे सहित अन्य प्रयासरत हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विवाह सोहळ्यात ग्रामगीताचे वाचन व वाटप, शेषानंद पांडे महाराज यांची उपस्थिती

Sun May 5 , 2024
बेला :- चालावा जगाचा प्रवाह, व्हावा निसर्ग गुणाचा निर्वाह! यासाठी योजिला विवाह, धर्मज्ञानी तयाचा !    असे राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराजांनी ग्रामगीतेच्या 21व्या अध्यायात लिहिले आहे. त्यानुसार नजीकच्या सोनेगाव येथील पार्वता व केशव नान्हे यांची मुलगी रोशनी हिचा विवाह वागदरा गुमगाव येथील बेबी व श्रावण शिवरकर यांचा मुलगा अजय यांच्याशी बेला येथील माऊली सभागृहात नुकताच आगळ्या वेगळ्या पद्धतीने थाटात पार पडला. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!