– 29 वे ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले का समापन
नागपुर – दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित “29 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” मे दिनांक 22 जनवरी 2023 के कार्यक्रम का प्रारंभ चित्रकार प्रकाश बेतावार, वरिष्ठ कलाकार जयंत मैराळ एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया| अंतिम दिवस पर भी मेले मे दर्शकों का भारी जमावड़ा लगा रहा, इतना की हर तरफ खचाखच भीड़ का नजारा देखते ही बनता था।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी केंद्र की ओर से हस्तशिल्पकारों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया| प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार इन्हे प्रदान किए गए| 25,500 – 25,500 का प्रथम पुरस्कार ब्रास मेटल क्राफ्ट दिल्ली के दिलीप कुमार चौरसिया एवं हैंडलूम राजस्थान की ज्योती टाक को प्रदान किया गया| 15,500 – 15,500 का द्वितीय पुरस्कार फर्नीचर के उत्तर प्रदेश के नदीम खान एवं मेटल लैम्प दिल्ली के मोहम्मद रफ़ीक़ को प्रदान किया गया| 10,500-10,500 का तृतीय पुरस्कार जयपुरी ज्वेलरी राजस्थान दीपांशु सोनी एवं फ्लावर्स क्राफ्ट हरियाना के अशोक कुमार को प्रदान किया गया| यह पुरस्कार तैय मानकों पर दिए जाते है जैसे क्राफ्ट, स्टॉल की सजावट, स्वच्छता, ग्राहको के साथ व्यवहार इत्यादि| इन मानको पर जो शिल्पकार खरे उतरते है उन्हे पुरस्कार प्रदान किया जाता है| इस वर्ष ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले में 160 हस्तशिल्पकारों ने शिरकत की थी|
दिनांक 13 जनवरी 2023 से प्रारंभ हुए इस मेले का आनंद हजारो नागपुरवासीयों ने प्रतिदिन उठाया| प्रतिदिन केंद्र परिसर के खुले रंगमंच पर विभिन्न राज्यों की ‘लोकनृत्य प्रस्तुतियां’ एवं परिसर में लगे ‘हस्त-शिल्पकला एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल्स दर्शक एवं रसिकों को लुभाते रहें| विगत 28 साल की तरह इस वर्ष भी ‘ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला’ सभी के आकर्षण का केंद्रबिंदु बना रहा।
शाम 6.30 बजे मनमोहक लोकनृत्य की प्रस्तुतियाँ हुईं| इन लोक एवं आदिवासी नृत्य प्रस्तुति मे प्रारंभ गुसाडी नृत्य ( वेंकटराव, तेलंगाना) से हुआ| इसके पश्चात छाऊ नृत्य ( गोपीराम महतो, झारखंड), खापरी नृत्य ( अक्षय धुर्वे, नागपुर, महाराष्ट्र), शंख वादन ( एस. वेंकटराव रेड्डी, ओड़ीशा), रौफ नृत्य ( मुश्ताक भट, जम्मु व कश्मीर), चरी नृत्य ( तेजकरण, राजस्थान), डंबाली नृत्य ( मुश्ताक भट, जम्मु व कश्मीर), रणप्पा नृत्य ( एस. वेंकटराव रेड्डी, ओड़ीशा) एवं सिध्दी धमाल ( इमरान सिध्दी, गुजरात) की रंगारंग प्रस्तुतियाँ हुई| कार्यक्रम का सूत्रसंचालन केंद्र के सहायक संचालक दीपक कुलकर्णी व प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी दीपक पाटिल ने किया|
इस प्रकार से 29 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले का यह आयोजन बेहद सफल रहा। केंद्र के सभी कर्मचारी एवं अधिकारीयों ने लगन एवं मिलजुलकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किये। सभी कर्मचारियों का केंद्र निदेशक ने अभिनंदन किया।
@ फाईल फोटो