हिंगना एमआईडीसी में हुई भव्य इफ्तार पार्टी, समाज को दिया एकता का संदेश

हिंगना :- क्षेत्र में सभी समाज के लोगो द्वारा क्षेत्र में सदभाव, सामाजिक, मजहबी भाईचारा, देश प्रेम, पंथ निरपेक्षता, शान्ति, सौंहार्द कायम कर मानवता के रिश्तो को मज़बूत करने के उद्देश से रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। भव्य इफ्तार पार्टी रविवार की शाम को वानाडोगरी नगर परिषद अंतर्गत हिंगना एमआईडीसी से लगे हुवे, मोहिते इंडस्ट्रीज स्टेट के ओपन स्पेस मैदान, हिंगना रोड मे किया गया। हिंगना एमआईडीसी के सभी व्यवसायी, पदाधिकारी, नागरिक और एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था।

इस वक्त एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक प्रवीण काले, एमआईडीसी यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक नरेन्द्र वानखेड़े, एपीआई विजय धुमाल, हिंगना पुलिस स्टेशन के एपीआई पाडूरंग जाधव, अनील झाड़े, हिंगना कृषि उत्पन्न बाजार समिती के सचिव किरण काकडे, तकिया दरगाह मस्जिद के इमाम तनवीर हशमती, राजेश मिश्रा, पत्रकार सुभाष वराडे, नरेन्द्र कुकडे, अजय धर्मपुरिवर, रमेश पाटिल, मनोज झाड़े आदि मौजूद थे।सभी अतिथीयो का मुस्लिम दुपट्टा (हाजीरुमाल), टोपी और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया। रोजादारो के लिए इफ्तार में खजूर, फल फ्रूट, बिरयानी, नाश्ता, शरबत, लस्सी, पानी आदि की व्यवस्था की गई थी। 1 हज़ार से अधिक लोगों ने इफ्तार पार्टी में रोजा इफ्तार किया।

इस इफ्तार पार्टी के सफलतर्थ आयोजक इमरान मुजावर, रेहान मुजावर, वसीम अल्वी, रिजवान मुजावर, अलीम महाजन, सईद खान, जमीर मुजावर, मतीन खान, रियाजुद्दीन खान, इसारत मुजावर, यासीन खान, शमसुल्लाह मुजावर, हारून शाह, नत्थू पहलवान, जाहिद मुजावर, वाहिद मुजावर, रफ़ीक़ खान, नफीस खान, अब्दुर्रहमान मुजावर, मुस्तफा खान, हैदर अली खान, मुस्ताक खान, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के खुफिया विभाग प्रमुख मुगवे, कैलाश चौहान आदि ने प्रयास किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कर्तव्याचे पालन करीत मतदान करा - सौम्या शर्मा

Mon Apr 8 , 2024
– हजार सायकलस्वरांनी केला मतदानाचा जागर – सायक्लोथॉन उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसादhttps://newstoday24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-30-at-14.56.12_caaf8c51.mp4 नागपूर :- “जगातली सर्वात मोठी लोकशाही” असणाऱ्या भारत देशात “लोकशाहीचा महाउत्सव” साजरा होत आहे. मागील निवडणुकीत युवा मतदारांची टक्केवारी कमी होती. त्यामुळे आगामी निवडणुकीत जागरूक राहत तरुणांनी स्वतःच्या कर्तव्याचे पालन करीत मतदान करावे, तसेच स्वतः सह कुटुंबीयांना व परिसरातील नागरिकांना मतदान प्रक्रियेत सहभागी होण्याबाबत जागरूक करण्याचे असे आवाहन जिल्हा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com