नागपूर :- दिपावली के शुभ अवसर पर रामदेव बाबा (रूनिचा धाम)भव्य जम्मा जागरण पालीवाल सेवा मंडल नागपुर द्वारा आयोजित किया गया सुप्रसिद्ध गायक देवेन्द्र राठी के स्वर से रामदेव बाबा का जम्मा जागरण मंगलवार दिनांक 1/11/2022 को दोपहर 2 बजे से श्रोताओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है आप सभी से अनुरोध है कि जम्मा जागरण का आनंद उठाए स्थान माहेश्वरी भवन लोहा पुल सीताबर्डी नागपुर