सावनेर – हिंदू नववर्ष नवसंवत्सर तथा गुढ़ीपाडवा के पावन अवसर पर नववर्ष स्वागत समिति, सावनेर द्वारा नगर के पाच स्थानो पर मंगलमय ‘नगर गुढ़ी’ पूजन और संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य गुढ़ीपूजन हनुमान मन्दिर,गाँधी चौक में पतंजलि परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग के पदाधिकारियों द्वारा सम्पन्न हुआ। अथर्वशीर्ष , हनुमान चालीसा तथा जयोस्तुते गीत की मनमोहक प्रस्तुति मदन डाहाके एवं वेदश्री देशपांडे इनके समूह द्वारा प्रस्तुत की गयी।होली चौक, बाजार चौक , हेमंडपंथी शिव मंदिर, झेंडा चौक, अयाचीत श्रीराम मंदिर मे बडे उत्साह मे गुढ़ी पूजन सम्पन्न हुआ।
नववर्ष स्वागत समिती ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये रामराव मोवाडे, मदन डहाके, निसर्ग पवार , भुनेश्वर बोबडे, विजय ठाकरे , मुरलीधर खाटीक,भरत थापा, मनोहर दिवटे, तुषार उमाटे, कैलाश शर्मा, सुरेश चरपे, चैतन्य ठाकरे, अभिषेक गहरवार, श्री. संदीप मांडवकर, श्री. मनीष चित्तेवान, प्रशांत घोलसे , संजय रोकडे, मदन सेंबेकर, गोपाल चिखले आदि का उत्साहपूर्ण सहभाग रहा।
इस अवसर पर पतंजलि तहसील प्रभारी भरत थापा, भारत स्वाभिमान प्रभारी मनोहर दिवटे, सहप्रभारी सुरेश चरपे, किसान प्रभारी चैतन्य ठाकरे,ज्ञानेश्वर महाकालकर, माया पेठे, मानवती थापा, वनिता दिवटे, मयूरी दिवटे, वंदना महाकालकर, प्रकाश नाईक, कल्पना भेलोंडे,हेमलता पांडे, अंशुद्धा सुप्रतकर,श्रुति डवले,मोनिका पुनियानी, गीता मुणोत, प्रतिभा जिचकर,वैशाली चाफले, मालू मानापुरे,भारती मोरे, उमेश मोरे, होमेश चोपड़े, दीपक हरने, किशोर गुरारिकर. सुरेंद्र नोखवाल. जगदीश ख़गारे करण ठाकुर आदि का सहभाग रहा।
कार्यक्रम का समापन आयचित श्रीराममन्दिर में रामरक्षा स्तोत्र पठन से हुआ ।