– दक्षिण भारतीय समाज का आयोजन
– नागदेवता की होती है पूजा
नागपुर :- बेलिशोप मोतीबाग रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में दीपावली उत्सव के चौथे दिन दक्षिण भारतीय तेलगु समाज नागुला चौथी उत्सव मनाया जा रहा है। इस उत्सव के दौरान नाग देवता की पूजा की जाती है। साथ ही फटाखे भी जलाए जाते है। सुबह से ही दक्षिण भारतीय तेलगु समाज के परिवार के सदस्यों का मंदिर के परिसर में बने नाग देवता के बिल के पास पूजा के लिए ताता लगा रहा।
उत्सव बेलिशॉप मोतीबाग रेलवे कॉलोनी, कामठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया है। आज कार्तिक मंगलवार व नागल चौथी एक साथ होने से व नाग देवता का स्थान शिव मंदिर परिसर में होने से श्रद्धालुओ में अधिक उत्साह देखा गया। आयोजन की सफलतार्थ प्रकाशराव (गुंडुराव) , पी. सत्याराव, मनीष नायडू, डॉ. प्रवीण डबली, डॉ. संजय मालवीय, रामकृष्ण पटनायक, प्रेमलाल यादव, गणेश कोटूलवार, सहित मंदिर के सभी सदस्य प्रयासरत है।