भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव पर अर्पित किया ने निर्वाण लाडू

नागपुर :- दीपावली के साथ जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का 2551 वा निर्वाण महोत्सव शुक्रवार को देशभर श्रद्धा, भक्ति के साथ मनाया गया। अनेक जैन आचार्य, मुनि, साध्वियों के उपस्थिति में सुबह निर्वाण लाडू अर्पित किया गया। इतवारी शहीद चौक स्थित श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। महावीर स्वामी के वेदी के पास श्री निर्वाण क्षेत्र पूजा पं. अभिजीत बंड, विधानाचार्य पं. हीरासाव कहाते के निर्देशन में संपन्न हुई। निर्वाण क्षेत्र पूजन चंद्रकांत पलसापुरे परिवार ने संपन्न किया। पूजा के बाद प्रथम निर्वाण लाडू अर्पित करने का सौभाग्य नितिन नखाते परिवार को प्राप्त हुआ। काकड आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। भक्तों ने एक दूसरे को महावीर निर्वाण और दीपावली की बधाई दी.

मंदिर के उपाध्यक्ष आनंदराव नखाते, महामंत्री सुधीर सिनगारे, अनंतराव शिवनकर, मनीष पिंजरकर, विलास गिल्लरकर, ऋषभ आगरकर, प्रशांत मानेकर, नरेश मचाले, जितेंद्र गडेकर, दिनेश सावलकर, पूर्व अध्यक्ष मनोहरराव उदेपुरकर, आनंदराव सवाने, दिलीप शिवनकर, एन . के. पलसापुरे, सतीश मखे, चंद्रकांत सावलकर, प्रभाकरराव डाखोरे, सुनील आगरकर, नितिन पलसापुरे, अनुज नखाते, सौरभ गव्हाणे, श्रीकांत तुपकर, दिनेश येलवटकर उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नेशनल रेलवे मज़दूर यूनियन (एनआरएमयू) ने "जागृत मुंबईकर" कार्यक्रम के साथ मुंबई पुलिस की पहल का समर्थन किया

Sun Nov 3 , 2024
नागपूर :- नेशनल रेलवे मज़दूर यूनियन (एनआरएमयू) ने एनआरएमयू सीआर/केआर के महासचिव कॉमरेड वेणु पी नायर के प्रेरक नेतृत्व में मुंबई पुलिस की पहल का समर्थन करते हुए “जागृत मुंबईकर – नागरिक जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य जनता को आवश्यक सुरक्षा और संरक्षा उपायों के बारे में शिक्षित करना है। 29 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 1:00 बजे से […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com