वेकोलि ने हर्षोल्लास के साथ मनाया कोल इंडिया स्थापना दिवस

नागपूर :- 50 वें कोल इंडिया स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में टीम वेकोलि ने दिनांक 01-11-2024 को पूरी कंपनी में हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया।

वेकोलि मुख्यालय में, स्थापना दिवस के अवसर पर, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी ने सीआईएल ध्वज फहराया तथा टीम वेकोलि को संबोधित किया। द्विवेदी ने अपने संबोधन में सभी को कोल इंडिया स्थापना दिवस की बधाई दी और कोयला उद्योग के इतिहास पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड की उपलब्धियाँ तथा उसमें वेकोलि के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने कंपनी के इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य एवं भविष्य की योजनाओं के बारें में विस्तार से बात की। उन्होंने देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने में कोल इंडिया लिमिटेड तथा वेकोलि की भूमिका को अहम बताया।

ध्वजारोहण के पूर्व कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत बजाय गया। इस अवसर पर वेकोलि के निदेशक तकनीकी (संचालन / योजना एवं परियोजना) अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त / कार्मिक) बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष, श्रमसंघ प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मी एवं महिलाएं उपस्थित रही।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जावई माझा बुरा, आत्रामांना मोठा खतरा 

Sun Nov 3 , 2024
कधी भावा विरुद्ध भाऊ, काका विरुद्ध पुतण्या, बहिणी विरुद्ध भाऊ, काकू विरुद्ध पुतण्या थेट आईविरुद्ध मुलगा आणि आता त्या गडचिरोली जिल्ह्यातील अहेरी विधानसभा मतदार संघात थेट बापा विरुद्ध मुलगी, ज्यांनी आजतागायत हे उपद्व्याप सतत केले, अनेक एकत्र कुटुंब आधी विभक्त केले नंतर उध्वस्त केले त्या महान नेत्याचे नाव तुम्हाला सांगण्याची गरज नाही. मात्र देव असा कि तो एकालाही सोडत नसतो, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com