नागपुर :- विदर्भ के 13 व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स की हाल में संपन्न हुई कार्यकारिणी सभा “व्यापारी-पोलिस मित्र” समिती में चेंबर के सदस्य शामिल।
चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने बताया कि गत माह चेंबर द्वारा नागपुर के पुलिस कमीश्नर के साथ व्यापारी-पोलिस संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने पोलिस कमीश्नर रविन्द्र सिंगल से पूर्व की तरह “व्यापारी-पोलिस मित्र” समिती गठित करने का निवेदन किया। उनकी स्वीकृती के पश्चात् चेंबर द्वारा नागपुर के शहर सभी पोलिस स्टेशन में “व्यापारी-पोलिस मित्र” समिती में चेंबर के सदस्यों भेजने का तय किया गया। जिसके तहत चेंबर की कार्यकारिणी सभा में अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने सदस्यों को इस समिती में अपना नाम देने का निवेदन किया। चेंबर द्वारा नागपुर के विभिन्न पोलिस स्टेशनों में उपरोक्त समिती के लिए तय किए गए निम्न सदस्यों के नाम की घोषणा चेंबर की लॉ एन्ड ऑर्डर समिती के सहसंयोजक हुसैन नुरल्लाह अजानी ने की।
जिसके तहत वाड़ी के लिए हरमनजीत सिंग बावेजा,अमित अग्रवाल, एम.आय.डी.सी. के लिए प्रभाकर देशमुख, हेमंत जिंदल, प्रताप नगर के लिए सचिन पुनियानी, बजाज नगर के लिए मोहन चोईथानी, सदर के लिए शब्बार शाकिर, भास्कर अंबादे, अनिल नागपाल, मानकापुर के लिए सलीम अजानी, गिट्टीखदान के लिए राजेश अरोरा, अनिल नागपाल, आरिफ शेख, सीताबर्डी के लिए सचिन पुनियानी, हुसैन नुरल्लाह अजानी, संजय नबिरा, धंतोली के लिए सचिन पुनियानी, मधुर बंग, संजय नबिरा, अंबाझरी के लिए सलीम अजानी,प्रकाश हेडा, कोतवाली के लिए संतोष काबरा, सुशील झाम, गणेशपेठ के लिए सुनिल जग्यासी, ललित सूद, तहसील के लिए महेश कुकडेजा, राजकुमार गुप्ता,रामअवतार तोतला,मनोहरलाल आहुजा, मनुभाई सोनी,गजानंद गुप्ता, लकड़गंज के लिए सीए हेमंत सारडा, अक्षय ठक्कर, नारायण तोष्णीवाल, मोहन गट्टानी, पांचपावली के लिए गजानंद गुप्ता स्वप्निल अहिरकर, शांतीनगर के लिए विजय अरूण वाट, ओंमकार गुरव, सक्करदरा के लिए ज्ञानेश्वर रक्षक, राम रक्षक, नंदनवन के लिए राकेश गांधी, मनोज लटुरिया,नरेन्द्रपाल सिंग (विक्की)ओसान, इमामवाड़ा के लिए सुनील भाटिया, दीपक अग्रवाल, वाठोडा के लिए संतोष शर्मा, भवानीशंकर दवे,सुरजसिंग ठाकुर, अजनी के लिए ज्ञानेश्वर रक्षक,सुशील झाम, हुडकेश्वर के लिए सुरज सिंग ठाकुर, बेलतरोड़ी के लिए गजानन महाजन, जरीपटका के लिए धर्मेन्द आहुजा,अनिल माखीजानी, कपिलनगर के लिए सतीष मिरानी, कलमना के लिए रमेश उमाठे, योगेश भोजवानी, नरेन्द्रपाल सिंग ओसान, पारडी के लिए विकेश अग्रवाल, उमेश पटेल,मधुसूदन सारडा,नीरज खख्खर के नाम तय किए गए।
यह सभी प्रतिनिधी चेंबर एवं व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुये अपने-अपने पोलिस स्टेशन में व्यापारियों की समस्याओं को पुलिस प्रशासन का समक्ष रख कर उसे हल कराने का प्रयास करेंगे।
उपरोक्त जानकारी चेंबर की लॉ एन्ड आर्डर समिती के सह संयोजक हुसैन नुरल्लाह अजानी ने दी।