भाषा अध्ययन बोर्ड का उद्घाटन

नागपुर :- महिला कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय नंदनवन में भाषा अध्ययन मंडल का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि रहे श्री बिंजानी नगर कॉलेज के मराठी विभाग के प्रमुख डाॅ. नरेन्द्र घरात के साथ ही महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. मिलिंद गुल्हाने उपस्थित थे। कार्यक्रम के अतिथियो ने भाषा का महत्व समझाया। साथ ही मराठी, हिंदी और अंग्रेजी के व्यावहारिक महत्व को समझाने के लिए कई उदाहरण दिए। भाषा का अद्वितीय सामान्य महत्व बताया। उसी तरह कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. मिलिंद गुल्हाने ने अपने भाषण में यह भी बताया कि व्यवहार और शैक्षणिक कार्यों में भाषा का उपयोग कितना महत्वपूर्ण है। परिचयात्मककार्यक्रम अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ. खान ने किया। मराठी विभागाध्यक्ष डाॅ. विजया राऊत और डॉ. मंगेश शामकुले, डॉ. संजय सिंगनजुडे, डॉ. योगेश्वरी तुलसकर (डबली) उपस्थित थे। प्रा. दाते, प्रा. सोराते प्रमुखतासे कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सुहानी गोले ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन तनुश्री चन्ने ने किया।

– डॉ. प्रवीण डबली,वरिष्ठ पत्रकार

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के लिए आउटरीज प्रोग्राम का आयेाजन  

Fri Sep 27 , 2024
नागपूर :-संयुक्त जिला रजिस्ट्रार, सहकारी समिति और सहकारी सोसायटी एसोसिएशन, नागपुर के सहयोग से आयकर विभाग (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), नागपुर द्वारा शिक्षक सहकारी बैंक में आयोजित इंटरएक्टिव मीट में गुरुवार दिनांक 19.09.2024 को आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) राजीव बेंजवाल ने बताया कि क्रेडिट सहकारी समितियों द्वारा आयकर कानून के अनुपालन से न केवल क्रेडिट सहकारी समितियों को […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com