मुख्यमंत्री योजनादूत’ उपक्रम के लिए आवेदन करने की अपील

मुंबई :- सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुँचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री योजनादूत’ उपक्रम शुरू किया गया है. इस उपक्रम में शामिल होनेवाले उम्मीद्वारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है. उम्मीद्वारों से www.mahayojanadoot.org इस वेबसाईट पर पंजीयन करने की अपील की गई है.

महाराष्ट्र सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय के जरिये ‘मुख्यमंत्री योजनादूत’ उपक्रम चलाया जा रहा है. प्रत्येक ग्रामपंचायत स्तर पर एक, वहीँ शहरी क्षेत्र में प्रत्येक पांच हजार जनसंख्या के पीछे एक, इस तरह से राज्य में कुल 50 हजार योजनादूतों का छह महीने के लिए चयन किया जाएगा. इन योजनादूतों को प्रतिमाह 10 हजार रूपये मानधन दिया जाएगा. यह योजनादूत सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएंगे.

इस योजना में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 से 35 आयुगुट का हों, उम्मीद्वार किसी भी शाखा का स्नातक होना आवश्यक है. उम्मीद्वार के पास महाराष्ट्र का अधिवास प्रमाणपत्र होना आवश्यक है. उम्मीदवार को संगणक का ज्ञान होना चाहिए. साथ ही उसके पास अद्ययावत मोबाइल (स्मार्ट फोन) और आधार संलग्न बैंक खाता होना आवश्यक है.

‘मुख्यमंत्री योजनादूत’ उपक्रम के लिए किया गया ऑनलाइन आवेदन, आधार कार्ड, स्नातक उत्तीर्ण प्रमाण हेतु दस्तावेज, प्रमाणपत्र इ., अधिवास का प्रमाण. (सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी), उम्मीदवारों के पास आधार संलग्न बैंक खाते का प्रमाण, पासपोर्ट साईज फोटो, हमीपत्र (ऑनलाईन आवेदन के साथ संलग्न प्रपत्र में) नियुक्ति के समय प्रस्तुत करना आवश्यक है. इच्छुक उम्मीद्वार १३ सितंबर २०२४ तक www.mahayojanadoot.org इस वेबसाईट पर पंजीकरण कर सकते है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Pratishtapana of Shri Ganesh at 'Varsha' Residence

Sun Sep 8 , 2024
– The people of the state to be showered with happiness and prosperity, – Chief Minister Eknath Shinde offers his prayers to Lord Ganesh Mumbai :- On the occasion of Ganesh Chaturthi, Chief Minister Eknath Shinde welcomed Lord Ganesh at his official residence Varsha in south Mumbai along with his wife.The Chief Minister prayed to Lord Ganesh for the happiness […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com